Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नेपाली नौकरों ने कारोबारी के पुत्र को किया अगवा, एक करोड़ मांगी फिरौती

 

मेरठ। परिवार के साथ वृंदावन में दर्शन के लिए गये कारोबारी के घर में अकेले पुत्र को घर के नेपाली नौकरों ने घर की छत पर बंधक बना लिया। इसके बाद घर पहुंचे कारोबारी के भतीजे के सामने एक नौकर ने बदमाशों द्वारा उसके अपहरण की बात कहकर सनसनी फैला दी। बदमाशों ने चंद मिनटों में ही कारोबारी के मोबाइल पर कॉल करके एक करोड़ की फिरौती की मांग डाली।

घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मगर मात्र आधे घंटे में क्षेत्र के लोगों ने घर की छत पर बंधक बनाये गये कारोबारी के पुत्र को छुड़ाते हुए आरोपित नौकर और उसके साथी को धर दबोचा।

मामला टीपी नगर थाना क्षेत्र के ऋषि नगर का है। कॉलोनी के निवासी अनिल गुप्ता कारोबारी हैं। अनिल हर महीने अपने पूरे परिवार के साथ मथुरा और वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन के लिए जाते हैं। दो दिन पहले भी वह अपने परिवार के साथ वृंदावन गये थे। इस दौरान उनका 15 वर्षीय पुत्र घर में अकेला था। बच्चे की देखभाल के लिए दो नेपाली नौकर भी घर में मौजूद थे।

अनिल के भतीजे के मुताबिक शनिवार दोपहर वह परीक्षा देकर चाचा के घर पहुंचा तो घर के सारे दरवाजे खुले पड़े थे। किसी अनहोनी को भांपते हुए वह अंदर पहुंचा तो बैडरूम में घर का नेपाली नौकर जमीन पर पड़ा था और उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। युवक के मुताबिक यह नजारा देखते ही उसके होश उड़ गये। उसने नौकर के मुंह पर बंधा कपड़ा खोला तो नौकर ने बताया कि अनिल के पुत्र को कार सवार तीन-चार युवक उठाकर ले गये हैं। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

उधर, वृंदावन से वापस लौट रहे अनिल के फोन पर भी कुछ देर बाद ही बदमाशों ने कॉल करके एक करोड़ की फिरौती मांगी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची डायल 100 पीड़ित से पूछताछ कर ही रही थी कि इसी दौरान अनिल का भतीजा खोजबीन करते हुए घर की छत पर पहुंच गया। वहां का नजारा देख वह हैरान रह गया। वहां खड़े एक नेपाली युवक ने अनिल के पुत्र को चाकू की नोक पर बंधक बनाया हुआ था और उसके हाथ-पांव बंधे थे। युवक के शोर मचाने पर लोग दौड़कर वहां पहुंचे तो नेपाली युवक ने उन पर चाकू से हमला बोल दिया।

क्षेत्र के लोगों ने किसी प्रकार आरोपित को पकड़ते हुए अनिल के पुत्र को बंधन मुक्त कराया। इसके बाद पुलिस ने दोनों नौकरों को हिरासत में ले लिया। उधर घटना की जानकारी के बाद एसएसपी अजय साहनी और एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने काफी देर तक पीड़ित किशोर से पूछताछ की। इसके बाद टीपी नगर थाने में भी आरोपितों से काफी देर तक जानकारी की। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि वारदात में कोई और भी शामिल होगा तो उसकी गिरफ्तारी की जायेगी।