Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

यूपी में बिना किसी भी अनुमति न शोभायात्रा निकलेंगी न धार्मिक जुलूस:सीएम योगी

उत्तर प्रदेश: भारत के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से धार्मिक जुलूसों और शोभायात्राओं पर हो रहे पथराव और हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर रखते हुए, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, राज्य में अब बिना किसी अनुमति के कोई भी जुलूस और धार्मिक यात्रा निकालने पर पाबंदी लगा दी गई है। ऐसे में अब आयोजकों को पहले इसके लिए परमीशन लेनी होगी। और किसी भी धर्म स्थल के आस पास लाउडस्पीकर नही बजाए जायेंगे , सीएम योगी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया हैं। आपको बता दें कि, इसके अलावा महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाने को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है।


आयोजकों को देना होगा एफिडेविट – उत्तर प्रदेश के इस बड़े फैसले के बाद अब राज्य में जुलूस और धार्मिक यात्रा निकालने से पहले अनुमति लेने के अलावा आयोजकों को जुलूस के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के संबंध में एक एफिडेविट भी देना होगा। ऐसे में अब अगर कोई भी इन नियमों को तोड़ता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम योगी ने अफसरों को साफ शब्दों में कहा है कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा। उन्माद फैलाने और अफवाह फैलाने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई हो वह चाहे जिस पक्ष का हो।

पारंपरिक धार्मिक जुलूस को ही मिलेगी अनुमति यहीं नहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन पाबंदियों के अलावा अफसरों को निर्देश दिए हैं कि धार्मिक जुलूस की अनुमति उन्हीं आयोजनों को दिए जाएं जो पारंपरिक हों। नए आयोजनों को अनवाश्यक रूप से अनुमति नहीं दी जाए। माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता की जाए। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम, पूजा-पाठ निर्धारित स्थान पर ही हों। यह सुनिश्चित करें कि सड़क मार्ग, यातायात बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न हो।