Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सारथी ऐप स्वरोजगार में बन रहा मददगार : नवनीत सहगल

प्रदेश के एमएसएमई विभाग ने बेरोजगार नौजवानों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उद्यम सारथी ऐप विकसित किया है। इस ऐप के माध्यम से बेरोजगार युवा अपना उद्यम स्थापित करने के लिए बैंक लोन प्राप्त करने अपनी इकाई की प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने, उद्यमिता का प्रशिक्षण हासिल करने मार्केटिंग आदि की जानकारी शीघ्रता से प्राप्त कर सकेंगे। जिससे बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बनने की राह आसान हो जाएगी।

ऐप से एक क्लिक पर मिलेगी पूरी डिटेल : शि क्षित युवा उद्यम सारथी ऐप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर उद्योग स्थापना से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। एक क्लिक पर उन्हें उद्योग स्थापना से संबंधित जरूरी पूर्ण जानकारी उद्यम सारथी ऐप से मिल सकेगी।

ऐप से मिलेगी इन योजनाओं की सारी जानकारी : उद्यम सारथी एप से उद्योग विभाग द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न रोजगार योजनाओं की जानकारी घर बैठे मिल सकेगी। इसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी शीघ्रता से मिल जाएगी।

 एमएसएमई विभाग द्वारा विकसित किया उद्यम सारथी ऐप बेरोजगार युवाओं को काफी उपयोगी सिद्ध होगा। इस ऐप के जरिए नवयुवक स्वरोजगार स्थापित करने से संबंधित जानकारी घर बैठे अपने मोबाइल फोन से प्राप्त कर सकते हैं। विभिन्न बैंक लोन योजनाओं की जानकारी करने के लिए उन्हें दफ्तर तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। जिससे उनका समय अनावश्यक रूप से जाया नहीं होगा। बेरोजगार युवाओं को इस नए ऐप का लाभ उठाना चाहिए।