Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नवकिरत, हरप्रीत, गुरनूर व प्रवीन ने किया प्री नैशनल क्वालीफाई

सिरसा। (सतीश बंसल )   दिल्ली के तुगलकाबाद में 13 जुलाई से 22 जुलाई तक डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित की जा रही 7वीं हरियाणा शूटिंग चैंपियनशिप-2022 में लक्ष्य शूटिंग एकेडमी के युवा शूटर अपना जलवा बखूबी बिखेर रहे हैं। चैंपियनशिप के 8वें दिन एकेडमी के चार युवा शूटरों नवकिरत सिंह ने 10 मीटर राइफल, हरप्रीत, गुरनूर व प्रवीन ने 10 मीटर पिस्टल में अपने सटीक निशाने से प्री नैशनल के लिए क्वालीफाई करने में सफलता हासिल की है। एकेडमी के संचालक अमित फुटेला व सहायक कोच राकेश ने संयुक्त रूप से बताया कि यहां से सफल प्रतिभागी प्री नैशनल में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाएंगे। फुटेला ने बताया कि इन युवा शूटरों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।

एकेडमी की ओर से इन्हें बेहतर मंच उपलब्ध करवाया गया है, जिसका युवाओं ने जमकर फायदा उठाया है। पांच दिनों में लक्ष्य शूटिंग एकेडमी के दो दर्जन से अधिक युवा शूटर प्री नैशनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हंै, जोकि एकेडमी व जिले के लिए गौरव की बात है। एकेडमी के संचालक अमित फुटेला, सहायक कोच राकेश व अभिभावकों ने सभी युवा शूटरों को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।