Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्रयागराज :महंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि देने बाघमबारी मठ पहुंची राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के संदिग्ध अवस्था में हुई मौत के बाद से लगातार राजनीति पार्टियों के सदस्य बाघमबारी मठ पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं l जहां एक तरफ पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए एसआईटी और सीबीआई की टीम लगातार जांच करने में जुटी है l तो वही राजनीतिक पार्टियां भी पूरे मामले की गुत्थी जल्दी सुलझाने के लिए बात कर रही है l इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह बागांबरी मठ पहुंच कर अखिल भारती अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दिया l

इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह ने पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए कहा कि महंत नरेंद्र गिरि हम लोगों के आदर्श थे और हम लोग नरेंद्र गिरी की बहुत इज्जत करते थे l इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस पूरे मामले की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से करवाने की बात बिल्कुल सही कहे थे क्योंकि सीबीआई एक एंगल पर जांच करेगी लेकिन इस पूरे मामले में कई पहलुओं पर जांच होना चाहिए l इस दौरान उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में सीबीआई द्वारा निष्पक्ष जांच करते हुए पूरी जांच को सार्वजनिक किया जाना चाहिए जिससे सभी को सच्चाई के बारे में पता चल सके l