Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गांव फूलकां में लगाया राष्ट्रीय कृषि विकास योजना कैंप

सिरसा

पशुपालन डेयरी विभाग सिरसा द्वारा गांव फूलकां में एक राष्ट्रीय कृषि विकास
योजना कैंप डा. विद्यासागर बंसल, उपनिदेशक पशुपालन एवं डेयरी विभाग सिरसा के मार्गदर्शन में व डा. राकेश
निंबरिया उप मंडल अधिकारी पशुपालन एवं डेयरी विभाग सिरसा की अध्यक्षता में लगाया गया। जिसमें पशु
चिकित्सक डा. जगमिंदर सिंह गिल राजकीय पशु चिकित्सालय सिकंदरपुर ने ग्राम वासियों को पशुपालन से


संबंधित विभिन्न जानकारियां, उनके रहन-सहन, टीकाकरण व पशुओं को निरंतर क्रीमि रहित करने की सलाह दी।
उन्होंने बताया कि पशुओं को निरंतर हमें मुंहखूर, गलघोटू की वैक्सीन भी लगवानी चाहिए। साथ ही हमें भेड़
बकरियों को भी वैक्सीन लगवानी चाहिए। आए हुए डा. आकाश भांभू ने भी पशु पालकों को सर्दी में पशुओं को रखने
के तरीकों से अवगत कराया और पशुओं को देने वाले खानपान के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर रविंद्र
गोयल वीएलडीए, रोहित पाल वीएलडीए, संदीप कुमार व सतनाम सिंह पशु प्रीचर, मोहन व अन्य ग्रामवासी मौजूद
थे।