Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सुकमा में तीन दिनों से रात को घूम रही है रहस्यमयी रोशनी

 

 

जगदलपुर (छत्तीसगढ़)। सुकमा जिले के धुर नक्सली क्षेत्र किष्टाराम के पुलिस कैंप इलाके में बीते तीन रातों से रहस्मय रोशनी घूम रही है। यह रोशनी देर रात अचानक आ रही है, हालांकि इसका समय भी बेहद कम अवधि का होता है।
करीब तीन रातों से घूम रही इस रोशनी ने सुरक्षा एजेंसियों को परेशान कर दिया है। पुलिस इस बात की पतासाजी में जुटी हुयी है कि आखिर यह रोशनी किस चीज की है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि नक्सली ड्रोन जैसे किसी उपकरण से सुरक्षाबलों पर नजर रख रहे हैं। खास बात यह है कि कैंप के आसपास घूम रहे इस उपकरण में लाइट तो जल रही है, लेकिन उसमें कोई आवाज नहीं आ रही है। सीआरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक जिस तरह से रोशनी दिखाई पड़ रही है, उससे ड्रोन कैमरे का शक हो रहा है।

किष्टाराम में सीआरपीएफ, डीआरजी और कोबरा का कैंप है। यह थाना परिसर के साथ ही मौजूद है। नक्सलियों के गढ़ इलाके को ध्वस्त करने में इस कैंप की बेहद अहम भूमिका रहती है और इसी वजह से यह बेहद संवेदनशील माना जाता है। किसी भी समय पांच सौ से उपर जवान यहां मौजूद होते हैं। बीते तीन दिनों से इस कैंप के उपर अचानक रात को रौशनी मंडरा रही है, यह रोशनी बेहद कम देर के लिए रात के वक्त होती है। यह रोशनी किसी उपकरण के जरिए पूरे कैंप पर घूमती है, लेकिन उसमें कोई आवाज नहीं आती है।
सुकमा कप्तान शलभ वर्मा ने कहा ऐसी सूचना है, रात के समय बहुत थोड़े वक्त के लिए तीन दिनों से रौशनी घूमने की खबर है। ड्रोन की आशंका से इंकार नहीं है। हम पता करने की कोशिश कर रहे हैं।