Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अपनी ही पार्टी के खिलाफ हुई मुलायम की छोटी बहू

लखनऊ। समाजवादी पार्टी की छोटी बहू अपर्णा यादव एक बार फिर चर्चा में है। ट्रिपल तलाक बिल का समाजवादी पार्टी ने विरोध किया है, जबकि अपर्णा यादव ने ट्रिपल तलाक बिल का समर्थन करते हुए कहा एनसीआरबी के आंकड़े यूपी में महिलाओं को सुरक्षित बताते हैं। इतना ही नहीं अपर्णा ने केंद्र सरकार की तारीफ़ करते हुए कहा कि ये सरकार का एक अच्छा कदम है।

उन्होने तीन तलाक बिल का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि विधेयक को राज्यसभा में भी पारित होना चाहिए। ट्रिपल तलाक पर समाजवादी पार्टी के कदम के खिलाफ अपर्णा यादव के बयान से पार्टी असहज हो रही है। बीते विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रहीं अपर्णा यादव के विचार उनकी पार्टी के आधिकारिक रुख के विपरीत हैं। इस बिल के बारे में समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया गया था कि विधेयक भाजपा का इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने का प्रयास है।

अपर्णा यादव ने लोकसभा में विधेयक पारित करने के केंद्र के प्रयास की प्रशंसा की। उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि अगर हम राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) को देखेंगे, तो हम पता चलेगा कि हमारे देश में, खासकर उत्तर प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। न केवल महिलाओं को, बल्कि पुरुषों को भी कानूनों की जानकारी होनी चाहिए। ट्रिपल तलाक बिल का मामला बीते वर्ष अगस्त में संसद में उठाया गया था।