Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अगर आप भी खरीदने जा रहे LIC की पॉलिसी, तो जरूर पढ़ें यह खबर

नई दिल्ली। अगर आप भी एलआईसी पॉलिसी धारक हैं, तो यह खबर आपको जरूर पढ़ लेनी चाहिए। दरअसल देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी यानी भारतीय जीवन बीमा निगम ने एक बड़ा फैसला किया है। जिसके तहत आने वाले दिनों में कंपनी दो दर्जन से भी ज्यादा बीमा स्कीमों को बंद कर देगी। जिसमें दो दर्जन से भी अधिक व्यक्तिगत इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स, 8 ग्रुप इंश्योरेंस और 7 से 8 राइडर्स को 30 नवंबर तक बंद कर दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक बंद होने वाले रिटेल प्रोडक्ट्स में एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी, जीवन उमंग, जीवन लक्ष्य और जीवन लाभ जैसी कुछ बेस्टसेलर पॉलीसी शामिल हैं। हालांकि इसके साथ ही यह भी बता दें कि इन सभी प्लांस को आने वाले कुछ महीनों में रिवाइज और रिलॉन्च किया जाएगा। रिवाइज और रिलॉन्च किए जाने वाले प्रोडक्ट्स में कम बोनस रेट्स और उच्च प्रीमियर दर मिल सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से जो जानकारी सामने आई है। उसमें बताया गया है कि 30 नवंबर के  बाद से बीमा इंडस्ट्री के 75 से 80 प्रोडक्ट बंद किए जाएंगे। यह सभी प्लान जुलाई 2019 को जारी हुए इंश्योरेंस प्रोडक्ट रेग्युलेशन के मुताबिक नहीं है। जिसकी वजह से कंपनी को यह फैसला लेना पड़ा है। साथ ही इस मामले में आईआरडीए के अधिकारी की ओर से भी कहा गया  है कि हमें इससे बाजार में कोई विघटन नहीं नजर आ रहा है। नियमों के मुताबिक नहीं होने की वजह से 30 नवंबर तक बाजार में यह प्रोडक्ट्स वापस लाए जाएंगे। वहीं कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे हैं जो नियमों के मुताबिक हैं और वह 1 दिसंबर के बाद भी जारी रहेंगे।