Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नवनिर्वाचित मुख्य कोच पर लगा भेदभाव का आरोप, दोहरी जिम्मेदारी पर उठे सवाल

नई दिल्ली। कुछ दिन पूर्व ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें टीम का मुख्य चयनकर्ता बनाते हुए टीम का मुख्य कोच भी नियुक्त किया था। हालांकि पीसीबी के इस बड़े फैसले से अब पाकिस्तान के ही पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ खुश नहीं दिख रहे हैं।

यूसुफ खान ने मिस्बाह उल हक को दी गई बड़ी जिम्मेदारियों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कहा है, ‘ये फैसला मेरी समझ से परे है। मिस्बाह की ईमानदारी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि वह कोच का चयन करने वाली समिति के सदस्य थे। अगर टीम का चयन कोच ने ही करना है, तो मुख्य चयनकर्ता की जरूरत क्यों है और हेड कोच के पास नए खिलाड़ियों को देखने का समय कब होगा?

यही नहीं मोहम्मद यूसुफ ने मिस्बाह उल हक पर भेदभाव करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि जब तक मिस्बाह टीम के कप्तान थे, तो उन्होंने अजहर अली को वनडे टीम में शामिल नहीं किया, जबकि वो उनसे बेहतर वनडे खिलाड़ी थे। गौरतलब हो कि मोहम्मद यूसुफ से पहले पाकिस्तान के पूर्व कोच मिकी ऑर्थर ने भी मिस्बाह उल हक पर धोखे का आरोप लगाया था।