Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

क्रिकेट विश्वकप : अगर भारत नहीं जीता वर्ल्डकप 2019 तो….

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा है कि भारत इस बार के विश्वकप में ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार है। क्योंकि भारत की टीम अन्य टीमों की तुलना में कहीं ज्यादा मजबूत है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत की टीम विश्वकप नहीं जीती, तो उन्हें काफी निराशा भी होगी। अजहर ने भारतीय टीम को बेहद संतुलित बताया है।

उन्होंने मुंबई के एक सैलून का उद्घाटन करते हुए कहा है कि ‘भारत के पास काफी अच्छा मौका है, क्योंकि हमारी टीम काफी संतुलित है और हमारे पास अच्छे गेंदबाज, अच्छे बल्लेबाज हैं और हमारी फील्डिंग भी काफी अच्छी है। इसमें पिछले कुछ समय में काफी सुधार हुआ है। भारत अगर विश्वकप नहीं जीतेगा तो मुझे काफी निराशा होगी। मैं उम्मीद करता हूं कि हम कप जीतकर लाएंगे।’

गौरतलब हो कि इस बार का विश्वकप इंग्लैंड में आयोजित किया जाना है। इसका उद्घाटन 30 मई को होगा। जबकि भारत इससे पहले 1983 और 2011 में विश्वकप जीत चुका है। जबकि इस बार के विश्वकप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ पहला मुकाबला खेलकर करेगा।

बताते चलें कि मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत की ओर से 1992, 1996 और 1999 में टीम का प्रतिनिधित्व किया है। हालांकि वह एक भी ट्रॉफी जीतने में नाकामयाब रहे।