Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मोदी सरकार ने दी टैक्‍सपेयर्स को बड़ी राहत, छोटे डिफाल्‍टर पर नहीं चलेगा मुकदमा

 

नई दिल्‍ली। केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश भर के टैक्सपेयर्स को एक बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। अर्थव्‍यवस्‍था को रफ्तार देने के लिए शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमरा फोकस होम बायर्स, एक्‍सपोर्ट और टैकस रिफॉर्म पर है। उन्‍होंने टैक्‍सपेयर्स को बड़ी राहत देते हुए कहा कि अब छोटे डिफॉल्‍टर पर आपराधिक मुकदमा नहीं चलाने के संकेत दिए हैं।

शनिवार को दिल्‍ली स्‍थति नेशनल मीडिया सेंटर में एक बार फिर आयोजित प्रेंस कांफ्रेंस में वित्त मंत्री ने कहा कि अप्रैल-जून महीने में इंडस्‍ट्री के रिवाइवल के संकेत मिले हैं। सीतारमण ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में उठाए गए कदम के असर दिख रहे हैं। इसे और बेहतर बनाने और क्रेडिट आउटफ्लो की जानकारी के लिए सरकारी बैंकों के प्रमुख बैंक अधि‍कारियों के साथ 19 सितम्बर को बैठक करेंगे, ताकि अर्थव्‍यवस्‍था को बेहतर और मजबूती प्रदान करने के लिए काम किया जा सके।

वित्‍त मंत्री ने कहा कि क्रेडिट गारंटी स्‍कीम का लाभ एनबीएफसी को मिल रहा है। उन्‍होंने बताया कि बैंकों का क्रेडिट आउटफ्लो बढ़ा है। छोटे डिफॉल्‍ट पर अब आपराधिक मुकदमा नहीं चलेगा, जबकि 25 लाख तक के टैक्‍स डिफॉल्‍टर्स पर अब कार्रवाई के लिए सीनियर अधिकारियों की मंजूरी लेनी जरूरी होगी।

सीतारमण ने बताया कि एक्‍सपोर्ट के लिए नई स्‍कीम लॉन्‍च की गई है, जोकि 1 जनवरी, 2020 से मर्चन्डाइज एक्सपोर्ट फ्रॉम इंडियन स्कीम (एमईआईएस) की जगह लेगी। ये नई स्‍कीम आरओडीटीईपी है। इससे केंद्र सरकार पर 50 हजार करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा। एक्‍सपोर्ट में ई-रिफंड जल्‍द ही लागू होगा। इसके अलावा देश के सभी पोर्ट पर मैनुअल क्लियरेंस दिसंबर 2019 से खत्‍म होगा। साथ ही सरकार एक्‍सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए मार्च में 4 मेगा फेस्टिवल का आयोजन करेगी। यह फेस्टिवल देश के 4 अलग-अलग शहरों में आयोजित होगा।