Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कैमरे में कैद हुई विधायक की गुंडागर्दी, टोल टैक्स पर हुआ भरपूर तमाशा…

टोल प्लाजा पर टोल टैक्स को लेकर अक्सर टोलकर्मियों के साथ मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं. एक बार फिर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें विधायक ने बैरिकेड को तोड़ा है.

दरअसल, केरल के निर्दलीय विधायक पीसी जॉर्ज का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह टोल प्लाजा पर हंगामा करते दिख रहे हैं.

विधायक ने की तोड़ फोड़ 

विधायक पीसी जॉर्ज ने त्रिशूर में टोल फी देने को लेकर टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों के साथ बहस की और हंगामा किया. इतना ही नहीं, विधायक ने टोल प्लाजा पर हंगामा करते हुए टोल पर लगे बैरिकेट को भी तोड़ डाला.

विधायक पी. सी. जॉर्ज कल रात कोच्चि से त्रिशूर जा रहे थे. रास्ते में पलियेक्कारा टोल बूथ पर कर्मचारियों ने उनकी महंगी कार को रुकने को कहा. 

इस टोल बूथ पर अधिकतर दूसरे राज्यों के कर्मचारी काम करते हैं. टोल प्लाजा से मिले सीसीटीवी फुटेज में यह साफ-साफ नजर आ रहा है कि विधायक अपनी कार से उतरकर अपने सहयोगियों के साथ अवरोधक की तोड़-फोड़ कर रहे हैं. जॉर्ज के अनुसार कार पर ‘विधायक’ का बोर्ड लगा होने के बावजूद उन्हें जाने की मंजूरी नहीं दी गयी.

जॉर्ज सात बार से विधायक हैं, और वह अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं. फरवरी 2017 में पूंजर से विधायक ने खाना देरी से पहुंचाने के कारण विधायक हॉस्टल की कैंटीन में काम करने वाले लड़के को कथित रूप से पीट दिया था.