Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पर्यटन मंत्रालय लद्दाख को मेगा टूरिज्‍म स्‍पॉट के रूप में करेगा डेवपल

[ad_1]

नई दिल्‍ली. केन्‍द्रीय पर्यटन मंत्रालय (Union Ministry of Tourism) लेह लद्दाख  (Leh Ladakh) को मेगा टूरिज्‍म (tourism) स्‍पॉट के रूप में विकसित करेगा. इसके लिए लद्दाख: नई शुरुआत-नए लक्ष्य का आयोजन किया जा रहा है. लेह-लद्दाख में चलने वाले इस तीन दिवसीय आयोजन का उद्देश्‍य लेह लद्दाख में टूरिज्‍म को विकसित करना है. यह कार्यक्रम 26 अगस्‍त से  28 अगस्‍त तक चलेगा, जिसमें केन्‍द्रीय पर्यटन मंत्रालय और लेह लद्दाख के अधिकारियों के अलावा टूर ऑपरेटर भाग लेंगे.

पर्यटन मंत्रालय की लेह लद्दाख को मेगा टूरिज्‍म स्‍पॉट के रूप में विकसित करने की योजना है. यहां पर एडवेंचर, कल्‍चर और रिस्‍पांसिबल टूरिज्‍म विकसित किया जाएगा. इसके लिए लद्दाख: नई शुरुआत-नए लक्ष्य का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्‍थानीय टूरिज्‍म से जुड़े लोग और देशभर के टूर ऑपरेटर्स भाग ले रहे हैं. लेह लद्दाख के उपराज्‍यपाल राधा कृष्‍ण माथुर और केन्‍द्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी वर्चुअल रूप से संबोधित करेंगे.

समारोह में स्‍थानीय सांसद जमयांग सेरिंग नामग्‍याल, पर्यटन सचिव अरविंद सिंह, लद्दाख के पर्यटन सचिव महबूब अली खान आदि भाग लेंगे. टूर  ऑपरेटर्स एसोएिसशन ऑफ इंडिया, लद्दाख के पर्यटन विभाग के साथ मिलकर पर्यटन मंत्रालय यहां पर टूरिज्‍म को बढ़ावा देगा. कार्यक्रम का उद्देश्‍य यहां के स्‍थानीय टूरिज्‍म का प्रचार प्रसार करके पूरे देश तक पहुंचाना है. मंत्रालय यहां के टूरिज्‍म  इंडस्‍ट्री से जुड़े लोगों को देश के अन्‍य हिस्‍सों के टूर ऑपरेटरों को एक मंच प्रदान करेगा. देश में घरेलू पर्यटक देश के विकास में महत्‍वपूर्ण भूमका निभाता है. पर्यटन मंत्रालय  इसे बढ़ावा देने के लिए प्रचार प्रसार करेगा.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]
Source link