Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट किया जारी

उत्तर प्रदेश : मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान की भी संभावना जा रही है। यही नहीं वज्रपात होने की भी बात कही गई है। उधर, अयोध्या, प्रतापगढ़ और गोंडा में भी भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान की चेतावनी है। अन्य हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहने और उमस भरी गर्मी पड़ने का अनुमान है।

मौसम की बेरुखी से किसान कराह रहा है। खेती-किसानी पर अब तक लाखों रुपये खर्च कर चुके किसानों की नजरें हर वक्त आसमान पर टिकी रह रही हैं। इस उम्मीद में कि बारिश की अमृत बूंदें गिरेंगी और उनकी फसलें सराबोर होकर खिलखिला उठेंगी पर उन्हें केवल मायूसी मिल रही है। किसानों की कराह से कारोबारियों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं। कारोबारियों को आशंका सता रही है कि यदि बारिश न होने से किसानों की फसलें अच्छी नहीं हुईं तो त्योहारी सीजन में बाजारों पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा।