Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मौसम विभाग ने यूपी के 11 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते कुछ दिनों लगातार बारिश हो रही है। हालांकि राज्य के पूर्वोतर जिलों में अब भी औसत से कम बारिश हुई है। वहीं मौसम विभाग की माने तो मंगलवार को भी राज्य के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है। बारिश की संभावना को देखते हुए 11 जिले ऑरेंज अलर्ट और 12 जिले येलो अलर्ट पर हैं। मौसम विभाग ने यूपी के 11 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, श्रावस्ती, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, अयोध्या, अंबेडकर नगर और आजमगढ़ हैं. इसके अलावा सहारनपुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, मऊ, देवरियां, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, बलिया और गाजीपुर में बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

लखनऊ में बीते दिनों में जमकर बारिश हुई है। वहीं मंगलवार को भी राजधानी में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है. हालांकि बारिश के आसार कम हैं। वहीं शहर का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक जाने की उम्मीद है। बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश के शहर में प्रदुषण का स्तर भी नीचे आया है। मंगलवार की सुबह शहर का AQI 29 रिकार्ड किया गया है।वाराणसी में मंगलवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं लोगों को उमस भरी गर्मी का कहर भी झेलना पड़ सकता है, इसके अलावा हल्की बारिश की भी संभावना है। शहर में प्रदुषण का स्तर भी बीते दिनों में अच्छा रहा है। मंगलवार की सुबह शहर का AQI 37 रिकार्ड किया गया है।