Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

चरणदास चोर जैसे संदेशात्मक नाटकों की प्रस्तुतियां होती रहनी चाहिए: प्रो. मलिक

सिरसा। (।(सतीश बंसल ) आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में संस्कार भारती हरियाणा, शाखा सिरसा एवं युवा कल्याण निदेशालय चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के संयुक्त संयोजन में विश्वविद्यालय के सभागार में नाटक चरणदास चोर का मंचन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक व वशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला सिरसा अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुडा और विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार डा. मोनिका वर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कार भारती हरियाणा प्रांत के उपाध्यक्ष ओम बहल द्वारा की गई। संस्कार भारती हरियाणा, शाखा सिरसा के अध्यक्ष जयंत शर्मा, सचिव कर्ण लढा, उपाध्यक्ष गोकल चंद, लेखा निरक्षक सुभाषचंद्र शर्मा और संस्कार भारती हरियाणा के उपाध्यक्ष ओम बहल ने संयुक्त रूप से मिल कर मौजूदा अतिथि गणों का स्वागत किया।


मुख्यातिथि प्रो. अजमेर सिंह मालिक, विशिष्ठ अतिथि राहुल हुडा, निदेशक युवा कल्याण निदेशालय मंजू नेहरा, संस्कार भारती हरियाणा, शाखा सिरसा के अध्यक्ष जयंत शर्मा, सचिव कर्ण लढा, उपाध्यक्ष गोकल चंद, लेखा निरक्षक सुभाषचंद्र शर्मा और संस्कार भारती हरियाणा के उपाध्यक्ष ओम बहल व अन्य सदस्यों द्वारा विधिवत रूप से मां सरस्वती व मां भारती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
संस्कार भारती हरियाणा, शाखा सिरसा सचिव कर्ण लढा के निर्देशन में हबीब तनवीर द्वारा लिखित नाटक चरणदास चोर की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। नाटक में हास्य व व्यंग्यात्मक माध्यम से दिखाया गया कि हमें विभिन्न परिस्थितियों से लड़ते हुए निरंतर सच्चाई के मार्ग पर अग्रसर रहना चाहिए। निदेशक युवा कल्याण निदेशालय डा. मंजू नेहरा ने अपने वक्तव्य के माध्यम से नाटक की सराहना करते हुए कहा सभी कलाकारों ने बड़े ही अनोखे ढंग से नाटकीय किरदारों को सबके समक्ष प्रस्तुत किया है। और कहा कि संस्कार भारती हरियाणा का इस कार्यक्रम का आयोजन विश्व में करने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करती है। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक  ने नाटक के निर्देशक कर्ण लढा को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी आप ऐसे संदेशात्मक नाटकों की प्रस्तुतियां विश्वविद्यालय में करते रहें। संस्कार भारती हरियाणाए शाखा सिरसा के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा मुख्यातिथि प्रो. अजमेर सिंह मालिक, युवा कल्याण निदेशालय, निदेशक मंजू नेहरा, प्रान्त उपाध्यक्ष ओम बहल और सभी कलाकारों को सम्मानित किया।