Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मेहंदी के गजब फायदे, माइग्रेन जैसी बड़ी समस्या के साथ दूर करता है स्किन प्रॉब्लम 

सभी लोग हाथों और बालों में मेहंदी लगाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेहंदी हमारी सेहत के लिए भी कितनी अधिक फायदेमंद होती है और कई बीमारियों से लड़ने में काम भी आ सकती है.

मेहंदी का उपयोग आप फैशन के लिए तो करती ही है लेकिन इसी के साथ जान लें मेहंदी के सेहत पर क्या लाभ होता है. जानते हैं इसके बारे में. 

मेहंदी के पत्तों के फायदे 

  • माइग्रेन में मेहंदी बहुत काम आती है, इसके लिए रात में 200 ग्राम पानी में सौ ग्राम मेहंदी के पत्तों को कूटकर भिगों ले. सुबह के समय इसे छानकर पिएं. इससे माइग्रेन की समस्या पूरी तरह दूर हो जाती है.
  • चर्म रोग को जड़ से खत्म करने के लिए मेहंदी के पेड़ की छाल का काढ़ा बनाकर इसका खूब सेवन करें और इसका सेवन कम से कम 40 दिनों तक लगातार करें, लेकिन इस बात का ध्यान जरुर रखें कि आपको इन दिनों में अपनी त्वचा पर साबुन का प्रयोग कभी नहीं करना है.

  • आधा लीटर पानी में पचास ग्राम मेहंदी के पत्तों को पीसकर मिलाए और फिर इसे उबाल लें. उबलने के बाद जब 100 ग्राम पानी बच जाए तब इसे छान लें और इसको गुनगुना करके ही रोगी को पिलाए. इस उपाय से गुरदे के रोग बहुत जल्द ठीक हो जाते हैं.
  • उच्च रक्तचाप से परेशान लोगों के लिए मेहंदी किसी दवा से कम नहीं है. मेहंदी के ताजे पत्तों को अच्छे से पीसकर उसका लेप अपने पैरों के तलवों और हाथों में लगाएं. इससे आपको उच्च रक्तचाप में फायदा मिलेगा.