Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बिहार के कटिहार में मेयर शिवराज पासवान की गोली मारकर हत्या

कटिहार। बिहार के कटिहार में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मेयर शिवराज पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने उन पर तीन बार गोली चलाई जिस वजह से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उन्हें इलाज के लिए केएमसीएच ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई।

दरअसल गुरुवार को ये घटना शिवराज पासवान की संतोष कॉलोनी में ही हुई थी। बाइक सवार चार हमलावरों ने शिवराज पासवान पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थीं। तीन गोलियां उन्हें छाती में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना की पुष्टि SDPO अमरकांत झा ने की है। अभी के लिए इस मामले में पुलिस कुछ स्पष्ट रूप से नहीं बता रही है। मामले की जांच जारी है।

मेयर को गोली लगने की सूचना मिलते ही लोगों का हुजूम मेडिकल कॉलेज पहुंच गया। लोग और परिजन काफी आक्रोशित थे और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग प्रशासन से कर रहे थे। पुलिस प्रशासन लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह मेयर के शव को नगर थाना लेकर आई ताकि उनका पोस्टमार्टम करवाया जा सके लेकिन आक्रोशित भीड़ और परिजन अपराधियों के गिरफ्तारी के बाद ही पोस्टमार्टम कराने की जिद पर अड़े हुए थे।

ऐहतिहात के लिए कटिहार प्रशासन ने मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया है। मेयर के हत्या के बाद स्थिति तनावपूर्ण है। मेयर के शव को मेयर की गाड़ी में थाना परिसर में ही रखा गया है। पुलिस पोस्टमार्टम के लिए लोगों से बात कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दे रही है।