Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दारुल उलूम मरदसा में मौलानाओं ने फहराया तिरंगा, गाया राष्ट्रगान

 

लखनऊ। 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर लखनऊ में ऐशबाग इलाके के ईदगाह स्थित दारुल उलूम मरदसा में मौलानाओं ने ध्वजारोहण किया। तिरंगा झंडा फहराने के बाद मौलानाओं ने राष्ट्रगान ‘जन-गण-मन’ गाया और मिष्ठान का वितरण भी किया।

ध्वजारोहण के बाद ईदगाह के इमाम मौलाना खा​लिद रशीद फिरंगी महली ने स्वतंत्रता दिवस का अपना संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश को जनसंख्या पर जो बातें कहीं है, वह बहुत ही कारगर है। जनसंख्या पर नियंत्रण करना भी एक देशभक्ति है। सभी को इसका ध्यान रखकर जनसंख्या नियंत्रण करने में भागीदारी करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि देश की आजादी के दिन प्रधानमंत्री का संदेश सभी को प्रेरणा देने वाला है। इस संदेश को लेकर ही वे अपने लोगों के बीच जाएंगें। इसके साथ उनके अपने प्रिय मित्रों, सहयोगियों और समाज में जुड़े प्रमुख लोगों को वे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते है।