Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

छात्र के बॉडी स्प्रे छिड़कने से अध्यापक सहित कई बच्चे बेहोश

 

फरीदाबाद (हरियाणा)। बल्लभगढ़ स्थित एक स्कूल में सोमवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक छात्र द्वारा कक्षा में बॉडी स्रप्रे छिड़कने से अध्यापिका सहित कई विद्यार्थी बेहोश हो गए। उन सभी को आनन-फानन में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। घटना से पूरा स्कूल प्रशासन सकते में है और अन्य बच्चे भी बेहद डरे हुए हैं।

बल्लभगढ़ के नवजीवन स्कूल में सोमवार को 8वीं कक्षा का एक छात्र बॉडी स्प्रे लेकर आया था। उसने क्लास रूम में स्प्रे कर दिया। प्रार्थना सभा के बाद बच्चे कक्षा में आए तो एक-एक कर बेहोश होने लगे। एक छात्रा को सरकारी अस्पताल और सात अन्य छात्राओं को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर सहायक पुलिस आयुक्त जयवीर राठी खुद मामले की जांच करने मौके पर पहुंच गए। प्रिंसिपल मोतीलाल ने आरोपित बच्चे का नाम नहीं बताया है। प्रभावित बच्चे और अध्यापक ठीक हैं। उनका इलाज चल रहा है।