Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे ने केपीएल में लगाया आतिशी शतक, वेस्टइंडीज दौरे पर रहे थे फ्लॉप

भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे का वेस्टइंडीड दौरा सफल नहीं रहा था। दरअसल वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुई गई भारत की टी20 टीम में मनीष पांडे को शामिल किया गया था लेकिन उस दौरे में मनीष पांडे चयनकर्ताओं और टीम को अपने खेल से प्रभावित करने में सफल नहीं रहे थे। जबकि उनके साथ ही टीम में शामिल किए गए अन्य नए खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

हालांकि मनीष पांडे ने वेस्टइंडीज दौरे से भारत लौटने के बाद अपना जबरदस्त फॉर्म दिखाना चालू कर दिया है। उन्होंने कर्नाटक प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया है। केपीएल में वह बेलगावी पैंथर्स की कप्तानी कर रहे हैं। कप्तान मनीष पांडे ने अपनी टीम की ओर से खेलते हुए 50 गेंदों में 102 रनों की शानदार पारी खेली। जिसमें उन्होंने 7 चौके और 7 छक्के लगाए और अपनी टीम का कुल स्कोर 180 रनों तक पहुंचाया।

हालांकि मनीष पांडे की यह आतिशी पारी उनकी टीम के काम नहीं आ सकी और उनकी टीम को बीते बुधवार को हुबली टाइगर्स के साथ हुए मैच में हार का सामना करना पड़ा। हुबली टाइगर्स ने इस मैच में अंतिम ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए मनीष पांडे की कप्तानी वाली बेलगावी पैंथर्स को 5 विकेट से हरा दिया।

बताते चलें कि मनीष पांडे जिस समय बल्लेबाजी के लिए आए, उस समय उनकी टीम का स्कोर 13 ओवर में 74 रन पर 6 विकेट था। इसके बाद पांडे ने अपनी पारी को संभाला और 50 गेंदों में 102 रनों की आतिशी पारी खेल डाली। उन्होंने 7वें विकेट के लिए अर्शदीप सिंह के साथ मिलकर 54 रनों की साझेदारी की।