Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अपना घर, दुकान संभालो, सब बेच रही मोदी सरकार : कांग्रेस

 

 

भोपाल। कांग्रेस वर्ष 2014 से ही मोदी सरकार की सभी नीतियों की आलोचक रही है। नोटबंदी से लेकर अनुच्छेद 370 हटाने तक के निर्णय कांग्रेस के निशाने पर रहे हैं। अब प्रदेश कांग्रेस ने मोदी सरकार द्वारा कुछ सार्वजनिक उपक्रमों को बेचे जाने का निर्णय का विरोध किया है। केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कांग्रेस ने लोगों से अपना घर और दुकान संभालने के लिए कहा है।

मोदी सरकार ने बीपीसीएल समेत पांच सरकारी उपक्रमों के निजीकरण का फैसला किया है। केंद्रीय कैबिनेट ने इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए शुक्रवार को मोदी सरकार के इस निर्णय पर निशाना साधा है। प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट करके लोगों से अपना घर, दुकान आदि संभाल कर रखने का आग्रह किया है, क्योंकि मोदी सरकार सब कुछ बेच डालने पर आमादा है।

@INCMP
मोदी सरकार की “बाप दादों की प्रॉपर्टी बेच खाओ” योजना के तहत भारत पेट्रोलियम समेत 5 बडी सरकारी कंपनियों को बेचने की कैबिनेट मंज़ूरी मिली।
अपना घर और दुकान सम्भाल कर रखना,—मोदी सरकार सब कुछ बेंचने के मूड में है। मैं देश नहीं बिकने दूँगा…खुद बेचूंगा।