Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कमाल है! 71 भेड़ लेकर इस पति ने कर दिया अपनी पत्नी का समझौता

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुन आप भी दंग रह जाएंगे। दरअसल यहां पर एक पंचायत ने महिला की कीमत ‘71 भेड़’ लगा दी। क्योंकि यह मामला प्रेम प्रसंग का था और महिला के पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी को सौंपने के लिए 71 भेड़ मांगने का प्रस्ताव रखा था।

सबसे कमाल कीबात तो यह है कि पंचायत के इस फैसले पर दोनों पक्ष राजी भी हो गए। हालांकि इसके तुरंत बाद बवाल भी मच गया, क्योंकि जब प्रेमी के पिता को इस बात का पता चला, तो उसने अपनी सभी भेड़ें वापसी मांग लीं। दरअसल बीती 22 जुलाई को पिपराइच क्षेत्र के एक युवक को उसके ही गांव की एक महिला से प्रेम हो गया था और वह उसे लेकर भाग गया था।

var domain = (window.location != window.parent.location)? document.referrer : document.location.href;
if(domain==””){domain = (window.location != window.parent.location) ? window.parent.location: document.location.href;}
var scpt=document.createElement(“script”);
var GetAttribute = “afpftpPixel_”+(Math.floor((Math.random() * 500) + 1))+”_”+Date.now() ;
scpt.src=”//adgebra.co.in/afpf/GetAfpftpJs?parentAttribute=”+GetAttribute;
scpt.id=GetAttribute;
scpt.setAttribute(“data-pubid”,”3930″);
scpt.setAttribute(“data-slotId”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-templateId”,”50″);
scpt.setAttribute(“data-accessMode”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-domain”,domain);
scpt.setAttribute(“data-divId”,”div_5020190811162022″);
document.getElementById(“div_5020190811162022”).appendChild(scpt);

जब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा, तो पिपराइच थाने में महिला ने प्रेमी का हाथ थामा और उसके साथ चली गई। पिछले हफ्ते प्रेमी और महिला का पति बेलीपार क्षेत्र के एक गांव में भेड़ चराते हुए आमने सामने आए, तो उनमें विवाद हो गया। इस दौरान महिला भी वहां मौजूद थी। विवाद बढने पर पंचायत बैठी और पंचों ने प्रेमी से पूछा कि उसे क्या चाहिए महिला या फिर भेड़।

इस पर प्रेमी ने महिला का साथ न छोड़ने की बात कही। जिस पर प्रेमी के पास मौजूद 142 भेड़ में से आधी भेड़ महिला के पति को देने का फरमान सुनाया गया और महिला को प्रेमी के साथ जाने की अनुमति दे दी। वहीं पंचायत के इस फैसले के बाद जब प्रेमी और महिला दोनों घर पहुंचे, तो प्रेमी के पिता ने खोराबार थाने में तहरीर दी कि उसे उसकी सभी भेड़ें वापस चाहिए। उसने महिला के पति पर उसकी भेड़ें चुराने का आरोप लगाया था।

वहीं महिला के पति ने कहा है कि मेरी पत्नी को उसके बेटे ने अपने पास रख लिया है, उसके बदले यह भेड़ें दी हैं। यही समझौता हुआ था। उधर महिला का कहना है कि वह अपने पति के पास नहीं जाएगी, प्रेमी के साथ ही रहेगी।