Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ट्रांसफार्मर चुरा कर ले जा रहे गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

देव श्रीवास्तव/लखीमपुर-खीरी।
  • ट्रांसफार्मरों को चुराकर उनकी बिक्री करने वाले एक गिरोह का शुक्रवार की रात उस वक्त भांडा फूट गया जब वह शहर के एलआरपी रोड पर रखे ट्रांसफार्मर को चुराने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने स्थानीय जेई को ट्रांसफार्मर उतारे जाने की सूचना दे दी। इस पर जेई अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।
  • उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद वहां मौजूद गिरोह के लगभग सभी सदस्य भाग निकले पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने एक को धर दबोचा। इस मामले में जेई द्वारा शनिवार को कोतवाली सदर में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया। चोरी किए जा रहे ट्रांसफार्मर की लागत करीब डेढ़ लाख बताई जा रही है। 
  • दी गई तहरीर में अवर अभियंता छाउछ पावर हाउस आरएन मिश्र ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 8:30 बजे वह अपने घर पर थे। इसी उनके कांट्रेक्टर मुकेश गुप्ता का फोन आया और उसके द्वारा उन्हें यह जानकारी दी गई कि कुछ लोग एलआरपी रोड पर लगे एक निष्क्रिय ट्रांसफार्मर को गाड़ी पर लाद रह हैं।
  • इसके बाद जेई तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने देखा कि विभाग से जुड़े हुए कुछ कर्मचारी ट्रांसफार्मर को वहां खड़ी गाड़ी यूपी27टी-5812 में लाद रहे हैं। यह ट्रांसफार्मर 100 केवीए का था। इसकी अनुमानित लागत करीब डेढ़ लाख रुपए है। मौके पर मौजूद गाड़ी ड्राइवर मोहन सिंह ने बताया कि यह ट्रांसफार्मर खुदागंज जिला शाहजहांपुर ले जा रहा है। इसके लिए उसे प्रदीप कुमार शर्मा, एनकेजी कम्पनी के सुपरवाइजर ने कहा है।
  • इसी दौरान पुलिस को सूचना देने की बात पर ड्राइवर व अन्य लोग वहां से भाग निकले। मौके पर मुकेश राजवंशी पुत्र मूलचंद राजवंशी निवासी शिवकालोनी कोतवाली सदर जो कि एक संविदा कर्मी है और खीरी टाउन में तैनात है को पकड़ लिया गया। इसी दौरान सूचना पर प्रभारी कोतवाल ऋषिदेव सिंह वहां पहुंच गए। जब उन्होंने मुकेश से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार किया और एलकेजी कंपनी के सुपरवाइजर प्रदीप का जिक्र करते हुए उसके कहने पर टांसफार्मर ले जाने की बात कही। उसने यह भी बताया कि प्रदीप के कहने पर वह ऐसा काम करता है।
  • इस दौरान जब ऋषिदेव सिंह द्वारा पकड़े युवक मुकेश की जामातलाशी ली गई तो उसके पास से एक प्लास और पर्स बरामद हुआ। साथ ही मौके पर गाड़ी संख्या यूपी27टी-5812 पर 100 केवीए का सरकारी ट्रांसफार्मर लदा हुआ मिला। साथ ही गाड़ी के डैशबोर्ड में रखे करीब 18 हजार रुपए भी बरामद हुए। 
  • इस मामले में जेई आरएन मिश्र ने बताया कि उन्होंने एलकेजी कंपनी के उच्चाधिकारियों से सुपरवाइजर प्रदीप व ट्रांसफार्मर ले जाने के आदेश के बार में पूछा तो उन्होंने इस तरह के किसी भी तरह का आदेश जारी करने से इंकार कर दिया। वहीं प्रदीप के सुपरवाइजर होने की बात कुबूली। उन्होंने इस कंपनी का ठेका एक साल पहले ही जिले में खत्म होने की बात कही। 
  • मामले पर प्रभारी कोतवाल ऋषि देव सिंह ने बताया कि मामले में शनिवार की सुबह मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पकड़े गए युवक को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। साथ ही प्रदीप सहित अन्य फरार चोरों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।