Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ममता ने मोदी-शाह को दी चेतावनी, ‘मेरे रास्ते में आए तो उन्हें भारी पड़ेगा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी के बीच का संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां भाजपा पश्चिम बंगाल में सेंध लगाने का भरपूर प्रयास कर रही है, तो वहीं दीदी भी अपना गढ़ बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने में जुटी हुई हैं। इसी का परिणाम है कि देश भर में अन्य जगहों पर अच्छी तरह से अपनी रैली करने वाली भाजपा को बंगाल में हिंसा का सामना करना पड़ा और उसके बाद चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में किसी भी पार्टी के प्रचार पर रोक लगा दी।

वहीं अब ममता बनर्जी ने एक बार फिर से पीएम मोदी और अमित शाह को चेतावनी दी है। ममता ने गुरुवार को कहा ह कि वो लोग मुझे नहीं जानते हैं, अगर वो मेरे रास्ते में आएंगे, तो उन पर भारी पड़ेगा। यह बात उन्होंने मथुरापुर में रैली के दौरान कही है। गौरतलब हो कि इससे पहले भी ममता बनर्जी भाजपा को चुनौती दे चुकी हैं, कि अगर वह चाहें तो एक मिनट में भाजपा के दफ्तर और पार्टी के नेताओं के घरों पर कब्जा कर सकती हैं।

वहीं अब इसके बाद उन्होंने एक बार फिर से ताल ठोंक कर कहा है कि ‘पीएम मोदी झूठे हैं, उनसे उठक-बैठक कर माफी मंगवानी चाहिए। आयोग ने भले ही प्रचार पर रोक लगा दी है लकिन हम पूरी जान लगा देंगे। ममता बनर्जी ने यह भी कहा है कि जो लोग भाजपा का साथ दे रहे हैं, हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो हम उन लोगों को जेल भी भेज देंगे।’

यही नहीं इसके साथ ही उन्होंने भाजपा समेत पीएम मोदी और अमित शाह को निशाने पर लेते हुए चेतावनी दी है कि वो लोग मुझे जानते नहीं हैं, अगर वो मेरे रास्ते में आए, तो उन पर भारी पड़ेगा। यही नहीं उन्होंने अपनी रैली में चौकीदार चोर है के नारे भी लगवाए।