Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

फूलकां में क्रिकेट का महाकुंभ शुरू युवा नशे की बजाय खेलों को अपनाएं: अमीर चावला

सिरसा

गांव फूलकां में जननायक युवा क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट महाकुंभ का शनिवार को एसएस बोर्ड के पूर्व चैयरमेन अमीर चावला ने उद्घाटन किया। सर्वप्रथम उन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय किया। महाकुंभ का शुभारंभ मैच मेजबान फूलकां और धिंगतानियां के बीच करवाया गया। इस मौके पर चावला ने कहा कि वर्तमान में युवा नशे की तरफ जा रहा है। नशा प्रवृत्त्ति के चलते कई युवा तो आत्महत्या जैसे जघन्य कदम भी उठा रहे हंै, जो समाज के लिए चिंता का विषय है। नशे का बढ़ता चलन घरों के घर बर्बाद हो रहे हंै।

कई घरों में तो इकलौते बच्चे चिट्टे जैसे नशे का शिकार हो रहे हंै। उन्होंने कहा कि वे फूलकां गांव के युवाओं को बधाई देना चाहूंगा कि वो हर वर्ष ऐसे खेल उत्सव का आयोजन कर युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेल के प्रति प्रेरित कर रहे हंै। इस मौके पर गांव के सरपंच कैलाश राठी, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि आत्माराम कुलडिय़ा, ग्राम सचिव अजंत गोदारा, गौशाला प्रधान रविंद्र कुलडिय़ा, सत्यनारायण कुलडिय़ा, जयचंद कुकणा, रमेश छिंपा, राकेश भाट सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।