Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

महाबलीपुरम : तमिलनाडु की पारंपरिक वेशभूषा में दिखे प्रधानमंत्री मोदी, यह है सियासी महत्व

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाबलीपुरम में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के स्वागत के दौरान तमिलनाडु की पारंपरिक वेशभूषा कुर्ता और वेष्टी में नजर आए। सफेद रंग के परिधान में मोदी ने मेहमान नेता को महाबलीपुरम के पुरातात्विक स्थलों का भ्रमण कराया तथा उन्हें हर स्थल के पुराणिक महत्व की जानकारी दी।

प्रधानमंत्री की वेष्टी को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत सुखद प्रतिक्रिया हुई। दक्षिण भारत विशेषकर तमिलनाडु के लोगों ने प्रधानमंत्री की तस्वीर को ट्विटर पर साझा किया। दोनों नेताओं के साथ भाषा रुपातंकरण (लेंग्वेज कन्वर्जन) के लिए दोभाषायी साथ नजर आए। कई अवसरों पर दोनों नेता एक-दूसरे के बीच वार्ता और बातचीत समझते नजर आए।

इस दौरान महाभारत के कथा प्रसंगों पर आधारित स्मारकों अर्जुन तपस्या, गंगा अवतरण, पांडवों के रथ और भगवान कृष्ण का माखन पिंड (माखन कंदुका) का दोनों नेताओं ने दर्शन किया। माखन पिंड एक दुर्लभ प्राकृतिक रचना है। टनों भारी यह पिंड गुरुत्वाकर्षण को नकारते हुए एक छोटे से आधार पर सदियों से टिका हुआ है।

दोनों नेता बाद में समुद्र के किराने स्थित मंदिर गए, जहां उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन किया। यहां राष्ट्रपति शी जिनपिंग का विदेशमंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने स्वागत किया। दोनों नेताओं का एक दूसरे देशों के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से औपचारिक रूप से परिचय भी कराया गया।