Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जल व पर्यावरण संरक्षण तथा नशा मुक्ति रैली से किया जागरूक

सिरसा।(सतीश बंसल ) भारत विकास परिषद शाखा सिरसा द्वारा शाखा अध्यक्ष सुरेंद्र बंसल की अध्यक्षता में तथा उपाध्यक्ष संस्कार विश्व बंधु गुप्ता के निर्देशन में जीआरजी नेशनल गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिरसा में चलाए जा रहे बाल संस्कार शिविर के तीसरे व अंतिम दिन मां भारती स्वामी विवेकानंद को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उपरांत तथा सरस्वती वंदना  के उपरांत शिविर का शुभारंभ किया गया। सबसे पहले जल स्टार तथा भारत विकास परिषद शाखा सिरसा के संस्थापक रमेश गोयल ने बच्चों को जल का अनावश्यक प्रयोग ना करने के लिए संदेश दिया और कहा कि आने वाले समय में जल को कैसे बचाया जाए और उनके तरीके समझाए। तदोपरांत परिषद के उपाध्यक्ष सेवा सुशील गुप्ता ने बैंक से संबंधित कार्यवाही और अनावश्यक कॉल और ओटीपी के बारे में बताया और उन्हें अपने अकाउंट की जानकारी को किसी अनजान व्यक्ति से सांझा नहीं करने की हिदायत दी। अंजू डूमरा ने प्लास्टिक का प्रयोग ना करने के लिए बच्चों को समझाया। आयुष विभाग से आए हुए डा. हेमराय ने हिमोग्लोबिन का महत्व हमारे शरीर के लिए क्यों जरूरी है तथा इसको कैसे बढ़ाया जाए के बारे में विस्तार से बताया। परिषद के प्रांतीय संयोजक वरिष्ठ नागरिक शिविर कस्तूरी लाल छाबड़ा ने चुलबुले अंदाज में बच्चों को ब्रेन बूस्टर ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता का आयोजन किया और खूब मनोरंजन किया।

सद्भावना भवन से पधारे राजयोगिनी प्रीति ने बच्चों को कहानियों के माध्यम से संस्कार मन की एकाग्रत व परमात्मा का ध्यान करते हुए स्मरण शक्ति को कैसे बढ़ाया जाए समझाया। परिषद के सचिव सविता बंसल ने मंच संचालन किया और देशभक्ति गीतों के माध्यम से बच्चों को योगा करवाया और संस्कार से संबंधित बहुत अच्छी-अच्छी बातें बताई। रितु बंसल ने गुरु की महिमा और गुरुओं का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के संगीत शिक्षक प्रवीण शर्मा ने देशभक्ति गीतों से मंच तथा बच्चों का मन मोह लिया। जी आरजी नेशनल गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिरसा के प्रिंसिपल किरण मेहंदी रत्ता ने परिषद के सभी सदस्यों का स्कूल में बाल संस्कार शिविर आयोजन करने के लिए धन्यवाद किया और भविष्य में भी इसी प्रकार स्कूल में आयोजन करने के लिए कहा। राष्ट्रीय गान के साथ शिविर का समापन किया गया बाद में परिषद द्वारा जल बचाओ नशा मुक्ति पर्यावरण संरक्षण प्लास्टिक का प्रयोग ना करें संबंधित रैली का आयोजन किया गया। विश्व बंधु गुप्ता ने बताया कि तीन दिवसीय शिविर में स्कूल के छठी से आठवीं तक 500 बच्चों ने भाग लिया। प्रोग्राम में प्रांतीय सह महिला संयोजक अर्चना शर्मा, परिषद के कोषाध्यक्ष देवेंद्र पाहुजा, कुलवंत राय, भगवानदास बंसल, वीना मेहता, मीना गोयल नीलू गंडा स्कूल स्टाफ  सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।