Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

स्वतंत्रता दिवस तक तम्बाकू से आजाद होगा लखनऊ, चलाया जा रहा अभियान

लखनऊ। तम्बाकू सेवन से बढ़ रही बीमारियों के खिलाफ लखनऊ लड़ने को तैयार है। दरअसल, बलरामपुर अस्पताल ने इस बावत एक अभियान छेड़ा है। जिसके तहत राजधानी को आगामी स्वतंत्रता दिवस तक तम्बाकू मुक्त किए जाने का लक्ष्य रखा है। अभियान के तहत गुरुवार को चुनौटी और तम्बाकू के खिलाफ भविष्य के रणनीति विषय पर चर्चा हुई।

स्वतंत्र प्रभार मंत्री स्वाती सिंह ने कहा कि तम्बाकू सेहत के लिए बेहद हानिकारक है। विशेषकर मध्यम व निचले वर्ग की श्रेणी के लोगों के लिए यह जानलेवा होती जा रही है। उन्होंन  कहा कि गली-नुक्कड़ पर मौत के इस सामान की दुकाने सजी हुई हैं। इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।

महापौर संयुक्ता भाटिया ने 15 अगस्त तक लखनऊ को तम्बाकू मुक्त करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि लखनऊ नगर निगम जल्द ही वेंडर लाइसेंस के जरिए तम्बाकू विनिमय को नियंत्रित करेगा। उन्होंने कहा कि उनके लिए यह सौभाग्य की बात है कि जल्द ही स्वच्छ एवं स्वस्थ लखनऊ की परिकल्पना पूरी होगी। इसके साथ-साथ जितने भी शैक्षणिक स्थल हैं वहां से 200 गज की दूरी तक तम्बाकू की सभी दुकानो को हटाया जाए।

इस मौके पर विनोवा आश्रम के संस्थापक रमेश भईया ने बताया कि तम्बाकू के सेवन से प्रतिदिन 5500 बच्चों की मृत्यु हो रही है। ऐसे में हमें युवा भारत के लिए जागरुक होना जरुरी है और तम्बाकू मुक्त समाज बनाने की जरुरत है।