Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लखनऊ मेट्रो ने मनाया ‘अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस’, दिव्यांग-बुजुर्गों को दी गई ये ख़ास सुविधा

लखनऊ मेट्रो रेल से आज गोल्डन ऐज क्लब के 30 बुजुर्ग लोगो ने मुंशीपुलिया से हजरतगंज तक की ट्रेन यात्रा करी. इस संस्था की संचालिका श्रीमती इंदु शेखर जी के नेतृत्व में यह यात्रा हुई. जिसमें मशहूर बांसुरी वादक श्री एस.के. बनर्जी जी भी शामिल रहे.

इन सभी लोगों ने पहली बार लखनऊ मेट्रो से यात्रा करी. लखनऊ मेट्रो के स्टेशन और ट्रेन के अन्दर सामान्य यात्रियों के अलावा दिव्यांग और बुजुर्ग यात्रियों के लिए खासा इंतजाम किये गए है. जिससे यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को परेशानी का सामना ना करना पड़े.

दिव्यांग-बुजुर्गों के लिए व्हील चेयर मौजूद

मेट्रो के प्रत्येक स्टेशन पर दिव्यांग-बुजुर्गों के लिए व्हील चेयर मौजूद है तथा दृष्टिबाधित लोगो के लिए टैक्टाइल पाथ जो कि मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार से ट्रेन तक सीधे पहुचाते है. दृष्टिबाधित लोग इस टैक्टाइल पाथ की सहायता से बिना किसी रुकावट के भी ट्रेन के अन्दर तक प्रवेश कर सकते है. साथ ही मेट्रो के सिक्योरिटी गार्ड भी ऐसे यात्रियों की मेट्रो स्टेशन में प्रवेश अथवा निकलते समय सहायता करते है.

लखनऊ मेट्रो की ए०ऍम० पीआर नैनसी अरोड़ा ने गोल्डन ऐज क्लब के सदस्यों को मेट्रो से जुडी कुछ और विषेशताओ के बारे में भी बताया ,जैसे ट्रेन में यात्रा के दौरान इसके अन्दर लगे इमरजेंसी टॉक सिस्टम,क्लोज सर्किट कैमरे,मेट्रो हेल्प लाइन नंबर आदि महत्वपूर्ण बाते.

पुराने गीतों का शमां बांधा

मुंशी पुलिया से हजरतगंज मेट्रो ट्रेन तक यात्रा करते समय सभी ने अन्ताक्षरी खेली और पुराने गीतों का शमां बांध दिया. हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर बुजुर्ग लोगों के लिए एक संगीत का ख़ास कार्यक्रम रखा गया. जिसमे सभी ने बारी बारी से अपने पसंदीदा गीत भी गाये.

सभी ने मेट्रो द्वारा किये गए आज के इस कार्यक्रम की तारीफ करी और कहा -“लखनऊ में मेट्रो रेल के चल जाने से हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में रफ़्तार आ गयी है,अब पहले की तरह बस और टैक्सी में धक्के नहीं खाने पड़ते. ”मेट्रो रेल इस शहर के लिए एक आराम और सुरक्षित वाला संसाधन है लोग ज्यादा से ज्यादा मेट्रो से यात्रा करे कार्यक्रम के अंत में सभी ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर मेट्रो को आज के इस आयोजन कराने के लिए धन्यवाद दिया.