Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लखनऊ मेट्रो ने मनाया “हिन्दी दिवस”, रवि कुमार भट्ट ने कही ये बात…

लखनऊ: आज देश भर में राजभाषा हिन्दी के प्रचार प्रसार के लिए हिन्दी दिवस मनाया जा रहा है. लखनऊ मेट्रो ने भी आज हिन्दी के सम्मान में हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर “हिन्दी दिवस” पर खास कार्यक्रम का आयोजन किया. हिन्दी दिवस के इस खास कार्यक्रम में इतिहासविद‌् रवि कुमार भट्ट जी ने भी शिरकत की.

इस कार्यक्रम में शहरवासियों और मेट्रो स्टाफ की भी भागीदारी रही. हिन्दी भाषा के इस त्यौहार में सभी ने अपनी पसंदीदा हिन्दी की कविताओं, लेखकों और अपनी रचनाओं की चर्चा की. कार्यक्रम के दौरान रवि कुमार भट्ट जी ने हिन्दी के इतिहास और देश में हिन्दी के भविष्य की संभावनाओं पर अपने विचार व्यक्त किया.

हिन्दी सबसे सहज और खूबसूरत भाषा

उन्होंने कहा कि हिन्दी सबसे सहज और खूबसूरत भाषा है, हिंदी की जब बात होती है तब लगता है माँ की बात हो रही है. हिंदी भाषा को हमारे देश ने संजो के रखा हुआ. हिंदी में जब बात करते हैं तो लगता है तो लगता है दिल से बात हो रही है. आज लोगों को समझने की जरुरत है कि अंग्रेजी सिर्फ एक भाषा है ज्ञान का श्रोत नहीं जबकि हिंदी ज्ञान का श्रोत है. हिन्दी विश्व में सबसे अधिक बोली और लिखी जाने वाली भाषाओँ में से एक है और यह हमारे देश की पहचान है.
‘हिन्दी दिवस’ के मौके पर मेट्रो के अधिकारियों ने भाषा की महत्ता के बारे में बात करी.

इस बात पर भी लोगों ने अपने विचार रखे कि स्कूल और कॉलेज स्तर में हिन्दी पर खास ध्यान देने की आवश्यकता है. अन्य भाषाओँ के साथ ही हिन्दी का भी ज्ञान होना बहुत जरुरी है.

भारत ही नहीं, इसके साथ बाहर के कई अन्य देशों में हिन्दी को विशेष विषय के रूप पे पढ़ा जाता हैं. तो क्यों हमारे ही देश में हिन्दी की महत्ता को कम समझा जाता है. आज के समय में चाहे वो संचार की बात हो या फिर नौकरी की, हिन्दी ने अपनी जगह सबसे ऊपर बनायीं है और इसे आगे भी हम बनाये रखेंगे.