Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एलपीजी टैंकर को ट्रेन ने मारी टक्कर, पटरी से उतरा इंजन, एक की मौत

 

लखनऊ। यमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौसना के पास रविवार रात एलपीजी गैस टैंकर दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मारने के बाद रेलवे ट्रैक पर पलट गया। जिसके बाद एक मालगाड़ी ने टैंकर को टक्कर मार दी, जिसके चलते मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया। हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं। जिसमें एक की मौत हो गई।

एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि इस हादसे की वजह से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है। ट्रैक क्षतिग्रस्त होने की वजह से इस रूट की ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ है। एलपीजी टैंकर को फायर विभाग की टीम ने चेक किया है। जो लोग हादसे में घायल हुए हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद रेलवे ट्रैक को ठीक किया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक को चालू कराया गया।