Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रोहित शर्मा ने अश्विन के एक्सपीरियंस को देखते हुए उन्हें भारतीय टीम में किया शामिल

रोहित शर्मा ने कुछ दिनों पहले जब अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही थी कि वह वर्ल्ड कप में अपने पूरे एक्सपीरियंस के साथ जाना चाहते हैं तब यह किसी ने भी नहीं सोचा था कि वह अपनी टीम में रविचंद्रन अश्विन की वापसी करवा देंगे। विश्व कप से ठीक 2 महीने पहले ही नाटकीय रूप से आर अश्विन की टीम में वापसी हो चुकी है और अब वह गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। अश्विन उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपना अहम योगदान देते हैं लेकिन आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन की इस वापसी से भारतीय टीम के तीन स्पिनर्स को बड़ा झटका लगा है और वह टी-20 वर्ल्ड कप में नहीं चुने जा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं भारतीय टीम में कैसे अश्विन की वापसी से टीम के 3 भारतीय गेंदबाजों को बड़ा झटका लगा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए जब यूज़वेंद्र चहल को आराम दिया गया था तब ऐसा लग रहा था जैसे टीम में कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई को रोहित शर्मा लगातार मौका देंगे लेकिन लोगों की सोच के उलट रोहित शर्मा ने टीम में अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन की वापसी करवा दी। अश्विन ने आते ही अपनी शानदार गेंदबाजी से भारतीय टीम को वह स्थिरता प्रदान की जो लंबे वक्त से भारतीय टीम को तलाश थी। अश्विन अपनी गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी के लिए भी पहचाने जाते हैं क्योंकि तमिलनाडु की तरफ से अश्विन लगातार सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते नजर आते हैं। यही नहीं इस समय अश्विन से बड़ा ऑफ स्पिनर पूरे विश्व में किसी के पास नहीं है और यही वजह थी कि रोहित शर्मा ने उनके एक्सपीरियंस को देखते हुए उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया था।

आइए आपको बताते हैं कैसे अश्विन की इस वापसी से भारतीय स्पिनर यूज़वेंद्र चहल के अलावा दो और स्पिनर्स का पत्ता कट गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती तीन टी-20 मुकाबलों में रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की है और इतना तय है कि रविचंद्रन अश्विन की वापसी से अब भारत के कई फिरकी गेंदबाजों के विश्व कप खेलने का सपना टूट सकता है। भारतीय टीम में इस समय तीन स्पिनर हैं जो लगातार खेल रहे हैं जिनमें चहल के अलावा रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव का नाम शामिल है लेकिन ऐसे में जब अश्विन की टीम में वापसी हो गई है तब बहुत मुश्किल है कि इसमें से कोई दो एक साथ खेलता नजर आएगा। रवि बिश्नोई इस समय एक नए खिलाड़ी हैं और इस वजह से सबसे पहले उन्हीं को टीम से बाहर किया जाएगा वहीं कुलदीप यादव अपने पुराने लय में नजर नहीं आ रहे हैं ऐसे में अगर अश्विन और जडेजा की जोड़ी एक साथ नजर आती है तो कुलदीप के साथ यूजी चहल को भी बाहर बैठना पड़ सकता है।