Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लायंस क्लब उमंग ने लगाया हेल्थ जागरूकता शिविर

सिरसा

लायंस क्लब सिरसा उमंग की ओर से डबवाली रोड स्थित एक निजी होटल में एक
जागरूकता शिविर लगाया गया, जिसमें फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली के डॉक्टर्स ने गणमान्य लोगों को संबोधित
किया। इस शिविर में लायंस क्लब के तमाम पदाधिकारी व शहर के डॉक्टर्स ने भाग लिया। क्लब के प्रधान अंकित
अरोड़ा ने सभी का स्वागत किया। इस मौके पर डॉक्टर ऐना गुप्ता ने कहा कि आज के दौर में लोगों का खान-पान


बदल गया है और इस बदलते दौर में हम खुद को एडजस्ट नहीं कर पा रहे और न ही अपने स्वास्थ्य संबंधी जांच
करवा पा रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम स्वास्थ्य का महत्व समझे और समय-समय पर जांच करवाएं। उन्होंने
कहा कि किडनी को लेकर बहुत सी समस्याएं सामने आ रहीं हैं ऐसे में जरूरी हो जाता है कि हम इसके प्रति
जागरूक करें ताकि लक्षण सामने आने के बाद  हम अपनी जांच करवा पाए। उन्होंने कहा कि आज के समय में
स्वास्थ्य संबंधित ज्ञान होना बहुत जरूरी है तभी हम बीमारियों से बच पाएंगे। इस मौके पर रवि अरोड़ा, प्रदीप
मक्कड़, संदीप मेहता, हंस मेहता, विजय धींगड़ा, राजन बजाज, रिंकू मदान, रोहित चावला, राकेश कटारिया,
राकेश मेहता व अमित खुराना मौजूद थे।