Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लायंस क्लब एक्टिव ने लगाया नेत्र जांच शिविर

सिरसा।।।।।( सतीश बंसल )   लायंस क्लब सिरसा एक्टिव की ओर से आरएसडी हाई स्कूल में नेत्र जांच शिविर
लगाया गया। शिविर में बतौर मुख्यातिथि वीडीजी सुधा कामरा, डीसीएस सतीश जग्गा व रीजन चैयरमेन मुकेश
गोयल ने शिरकत की। शिविर में सैकड़ों बच्चों की आंखों की जांच की गई और उन्हें उचित परामर्श भी दिया गया।
इस मौके पर मुख्यातिथि सुधा कामरा ने कहा कि आमजन को ऐसे जांच शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाना
चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। मानव सेवा ही मनुष्य का लक्ष्य होना चाहिए।

जरूरतमंद की सेवा से बड़ा पुण्य मिलता है। वहीं आंखों की जांच कर रहे चिकित्सकों ने जांच करवा रहे बच्चों को
बताया कि आजकल आंखों की अनेक प्रकार की बिमारियां पनप रही है। ऐसे में हमें समय-समय पर आंखों की
नियमित जांच अवश्य करवानी चाहिए। उन्होंने उपस्थित बच्चों को आंखों की उचित देखभाल कैसे की जाती है,
उस पर प्रकाश डाला और बताया कि ऑपरेशन के बाद क्या-क्या सावधानियां बरतनी होती हैं। इस मौके पर क्लब
से लायन चरित्र नारंग ने बताया कि क्लब की ओर से समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते
हंै, ताकि जरूरतमंदों की मदद की जा सके।