Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आइए जानते है की रॉकेट्री’ ने 16वें दिन कितना कलेक्शन किया

आर माधवन के निर्देशन में बनी रॉकेट्रीः द नंबी इफेक्ट 1 जुलाई को रिलीज हुई थी और इसे अब सिनेमाघरों में 16 दिन पूरे हो चुके हैं। भले ही फिल्म को जोर-शोर से प्रमोट न किया गया हो लेकिन इसकी कहानी ने शुरुआत से ही दर्शकों को काफी प्रभावित किया और ये फिल्म लगातार चर्चा में बनी रही। वर्ड ऑफ माउथ के दम पर शुरुआत से ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि फिल्म के दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं और इसकी कमाई में भी गिरावट देखने को मिली है, लेकिन अब भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर स्थिर है। तो चलिए जानते हैं ‘रॉकेट्री’ ने 16वें दिन कितना कलेक्शन किया है। आर माधवन की रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट को दर्शकों के साथ ही समीक्षकों से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

इसे देश के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल कान महोत्सव में भी प्रदर्शित किया गया था और तभी से ये फिल्म सुर्खियों में थी। फिल्म की कहानी तो दिल छू लेने वाली है ही साथ ही आर माधवन के निर्देशन और उनके उम्दा अभिनय ने इसमें जान डाल दी। भले ही ‘रॉकेट्री’ ने उम्मीद के मुताबिक धीमी शुरुआत की थी लेकिन इसने ठीक-ठाक कलेक्शन कर लिया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक रॉकेट्री ने रिलीज के 16 वें दिन 70 लाख के आस-पास कमाई की है, जो हाल ही में रिलीज हुई ‘शाबाश मिथु’ के पहले दिन के कलेक्शन से कहीं ज्यादा है। इसके साथ ही फिल्म के कुल कारोबार की बात करें तो फिल्म ने अब तक 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है, जो हिंदी पट्टी के बजट के हिसाब से अच्छी मानी जा रही है।