Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जब इन टीवी स्टार्स के सामने अचानक आया तेंदुआ, जाने फिर क्या हुआ ?

टीवी कलाकारों पर पिछले कई महीनो से तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. खबरों की मने तो पिछले महीने तेंदुए ने  फिल्मसिटी घुस कर रक बच्चे की जान ले ली थी.

जिसकी वजह से टीवी इंडस्ट्री के कलाकार सन्नाटा सा छा गया है. जहां कुछ को तेंदुए के होने से फर्क नहीं पड़ता है  तो वहीँ कुछ स्टार्स तेंदुए को लेकर सहमे से हैं तो कुछ को डर है कि वे उसके शिकार न हो जाएं. तो आइए जानते हैं क्या हुआ जब इन स्टार्स ने तेंदुए को देखा….

शक्ति अरोड़ा

 

यह इंसानी जान के लिए काफी खतरनाक चीज हैं, और एक बार इनके मुंह खून लग जाए तो इन्हें रोकना मुश्किल है. मुझे याद है जब मैं तेरे लिए की शूटिंग कर रहा तो हमारे सेट पर एक तेंदुआ आ गया था और कुत्ता लेकर चला गया था. हालांकि, वहां बैरिकेड्स लगे थे. लेकिन उन्होंने बैरिकेड्स के नीचे जमीन खोदकर जगह बनाई और अंदर आ गए. इसलिए वहां शूट करना काफी खतरनाक है. बोरिवली नेशनल पार्क फिल्मसिटी से सटा हुआ है.

इससे बचने का एक ही तरीका है कि या तो चारों ओर सीमेंट की दीवार बना दी जाए या फिर उन्हें चिड़ियाघर में रख दिया जाए. जहां तक फिल्मसिटी की खुली सड़कों की बात है तो हम उन्हें नहीं रोक सकते. असल में यह इलाका उनका घर है और हम उनकी प्राइवेसी में दखल दे रहे हैं. मैंने फिल्मसिटी की सड़कों पर कई सांप भी देखें, जहरीले भी. फिल्मसिटी में शूटिंग के दौरान हम यह पक्का करते हैं कि अकेले न रहें.

रश्मि देसाई

हम उनके इलाके में शूटिंग कर रहे हैं, जिस तरह हम उनसे डरते हैं, वे भी हमसे डरते हैं. मेरे साथ एक वाकया पेश आया था. देर रात हो चुकी थी और मेरा कजिन मुझे लेने आया था. मैंने देखा कि एक तेंदुआ सड़क पार कर रहा है, लेकिन उसने कुछ नहीं किया. मैं कार से नहीं उतरी, मैं नहीं चाहती थी कि उसे किसी तरह का खतरा महसूस हो. हमारे लिए यह जरूरी है कि हम उनका ख्याल रखें. अगर हम उन्हें स्पेस दें तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी.

विकास वर्मा 

आज जब तेंदुए के बारे में सुनता हूं तो मेरे रौंगटे खड़े हो जाते हैं. हम ‘शानदार’ फिल्म का क्लाइमेक्स शूट कर रहे थे. तब हमारा सामना तेंदुए से हुए. मुझे आज भी याद है कि हम कितना डर गए थे और अपनी वैन की ओर भाग गए थे. मुझे लगता है कि हमें उस समय शूटिंग से बचना चाहिए जब तेंदुए का खतरा ज्यादा हो.

हृषिकेश पांडेय 

मेरा रिएक्शन नॉर्मल था. मैं नहीं डरता क्योंकि मेरे साथ इस तरह के वाकेय अतीत में पेश आ चुके हैं. कुछ साल पहले की बात है, हम ‘कोई अपना सा’ की शूटिंग के बाद टी ब्रेक पर थे तभी अचानक तेंदुआ आ गया. लेकिन उसने कुछ नहीं किया. इसी तरह का अनुभव सीआईडी की शूटिंग के दौरान भी हुआ था. जब हम शूटिंग करते हैं तो ढेर सार लोग होते हैं. मेरी यही सलाह है कि यह जंगल है, उनका इलाका है, हमें उसमें घुसपैठ नहीं करना चाहिए.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.