Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कामचोर हुए पोस्ट ऑफिस के अधिकारी, कहा-न हम सुधरे थे न सुधरेंगे…

देश भर में जहाँ एक तरफ विकास और सजगता के नारे लगाए जा रहें हैं वही दूसरी तरफ डाक घर की लचर व्यवस्था और पोस्ट मैन की लापरवाही लोगों की समस्या का कारण बनी हुई है. 

दरअसल हम बात कर रहे हैं, दिल्ली के कई ऐसे इलाकों की जहाँ पोस्ट मैन और डाकघर के अधिकारी मनमाना काम कर रहें हैं.

यादव नगर, मास्टर मोहल्ला, राजा बिहार, शिवपूरी, सूरज पार्क, जीवन पार्क, सिरसपूरी आदि कई इलाकों के लोगों को डाक घर की लापरवाही और उनके समय से काम न करने की वजह से कई बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

ये था पूरा मामला 

जब इन समय समस्यों का पता जनहित प्रयास समिति के महासचिव ‘हितेश शर्मा’ ने समयपुर पोस्ट ऑफिस में जाकर मामले को संज्ञान में लिया तब उन्हें भी पोस्ट ऑफिस में कहा गया ‘काम के प्रति न हम सुधरे हैं न हम सुधरेंगे, जो करना है कर लो’. हालांकि हितेश शर्मा का कहना है कि समयपुर पोस्ट ऑफिस से पोस्ट लौटाई जा रही है इन्हे लोगों तक नहीं पहुंचाया जा रहा. 

इलाके के लोगों को समस्या से पसरसल कर डाक न मिले से समस्या बढ़ती ही जा रही है. जब हमने इस सम्बन्ध में संचार मंत्री चीफ जर्नल पोस्ट मास्टर और हंसराज हंस स्थानीय संसद को लेकर पत्राचार द्वारा इस समस्या से अवगत कराया गया. लेकिन इसके बाद भी समस्या जस की रास बानी हुई है 

अब आम जनता का मानना है की अगर पोस्ट ऑफिस का ऐसा ही रवैया रहा और सरकार ने भी उनकी इस समस्या को अनसुना कर दिया तो स्थानीय लोग पोस्ट ऑफिस का घेराव करेंगे और  पोस्ट ऑफिस में ताला लगा देंगे.