Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जियो फोन नेक्स्ट की लॉन्चिंग कल, मिल सकता है सबसे सस्ते स्मार्टफोन को खरीदने का मौका

नई दिल्ली। रिलायंस जियो के बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट की लॉन्चिंग का दिन अब निकट आ गया है। रिलायंस जियो गणेश चतुर्थी के मौके पर यानी कल जियोफोन नेक्स्ट को लांच करेगी। हालांकि इस फोन की झलक पहले ही दुनिया के सामने आ चुकी है, लेकिन इसके सभी फीचर्स और कीमत के बारे में कल आधिकारिक तौर पर लॉन्चिंग के बाद ही जानकारी दी जाएगी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनुअल जनरल मीटिंग में रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दावा किया था कि जियो फोन में दुनिया का सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्टफोन होगा। रिलायंस जियो का इरादा इस फोन के जरिए देश में फिलहाल 2-जी सेवा का इस्तेमाल कर रहे करीब 45 करोड़ उपभोक्ताओं तक अपनी पहुंच बनाने का है। रिलायंस की एजीएम में मुकेश अंबानी ने ‘2-जी मुक्त, 5-जी युक्त’ का टैगलाइन भी दिया था।

मुकेश अंबानी ने जियो फोन नेक्स्ट को कामयाब बनाने के लिए दिसंबर 2021 तक 5 करोड़ फोन बेचने का लक्ष्य तय करने का ऐलान किया था। ये फोन सिर्फ रिलायंस जियो के सिम के साथ ही काम करेगा। इसलिए अगर दिसंबर 2021 तक 5 करोड़ स्मार्टफोन बेचने के लक्ष्य तक पहुंचने में रिलायंस जियो को कामयाबी मिल जाती है, तो ग्राहकों की संख्या के मामले में ये दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल फोन कंपनी हो जाएगी।

जियो फोन नेक्स्ट को गूगल के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इस फोन के सॉफ्टवेयर की पूरी जिम्मेदारी गूगल के पास होगी। इसके तहत गूगल की ओर से इसे विश्व स्तरीय मैलवेयर प्रोटेक्शन मिलेगा। इसके साथ ही गूगल इसे लगातार अपडेट भी करेगा।

हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक इस फोन के फीचर्स के बारे में खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक जियो फोन नेक्स्ट दो अलग अलग वैरिएंट में में पेश किया जाएगा। ग्राहकों को बेसिक वैरिएंट में 2 जीबी रैम का और एडवांस्ड वैरिएंट में 3 जीबी रैम का विकल्प मिलेगा। इसी तरह अलग अलग वैरिएंट में 16 जीबी और 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज हो सकता है। इस फोन में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा। फोन में गूगल असिस्टेंट, ऑटोमेटिक रीड अलाउड, शानदार कैमरा समेत कई फीचर्स को शामिल किया गया है।

ये स्मार्टफोन एचडी गुणवत्ता वाले 5.5 इंच के डिस्प्ले वाला होगा और इसमें ब्लूटूथ 4.2 भी शामिल होगा। जियो फोन नेक्स्ट में गूगल प्ले स्टोर, वॉइस असिस्टेंट और लैंग्वेज ट्रांसलेशन जैसे फीचर भी शामिल होंगे। अभी तक जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक इस फोन के बेसिक वैरीएंट की कीमत 3,500 रुपये हो सकती है, जबकि एडवांस वैरीएंट की कीमत 5,000 रुपये तक हो सकती है। मार्केटिंग स्ट्रेटजी के तहत इसकी कीमत में एक रुपये की कमी भी की जा सकती है। यानी बेसिक वैरीएंट 3,499 रुपये का और एडवांस वैरीएंट 4,999 रुपये का हो सकता है