Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

घातक हो रहे नशे को लेकर ग्रामीण करेंगे सीएम का विरोध: लखविंद्र सिंह

सिरसा। ((सतीश बंसल ) गांव भंगू में नशा मुक्ति कमेटी गांव को घातक नशे से मुक्त करवाने के लिए पिछले 2 महीनों से कार्यरत है, जिसकी मीटिंग हर बार की तरह वीरवार को भारतीय किसान एकता बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख के नेतृत्व में गांव की व्यामशाला में हुई। मीटिंग में ग्रामीणों, युवाओं, महिलाओं सहित थाना बड़ागुढ़ा प्रभारी जयभगवान सिंह ने भी हिस्सा लिया।

समाजसेवी गुरलाल भंगू ने बताया कि अपनी तरफ से तो नशे पर अंकुश लगाने के लिए हम पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमें पुलिस की ओर से कोई खास सहयोग नहीं मिला। इसलिए आज भी गांव में चोरी छुपे नशा बिक रहा है। गांव के लोगों से विचार विमर्श करते हुए प्रधान लखविंद्र सिंह औलख ने कहा कि हमने गांव में नशे का व्यापार करने वाले लोगों पर पूरा शिकंजा इसलिए नहीं कसा है कि हमने उनको सुधरने का वक्त दिया है। क्योंकि वो भी हमारे समाज के ही भटके हुए लोग हैं, परंतु हम इस संघर्ष से तब तक पीछे नहीं हटेंगे, जब तक गांव पूरी तरह से घातक नशे से मुक्त नहीं हो जाता। उन्होंने ग्राम वासियों को विश्वास दिलाया कि आने वाली 29 मई को औढ़ां में होने वाली मुख्यमंत्री की रैली में क्षेत्र में बढ़ रहे जानलेवा नशे का मुद्दा भी उठाया जाएगा। इस मौके पर अंग्रेज कोटली, लाभ सिंह, बलजिंद्र सिंह, जगतार सिंह खालसा, सतनाम सिंह, राजिंद्र सिंह, रवि कुमार, राजवीर सिंह, कुलदीप सिंह, महावीर मौजूद रहे।