Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Lakhimpur:तेज रफ्तार टैंकर ने सात को रौंदा, पांच की दर्दनाक मौत

Lakhimpur/Dev Srivastava: कहते हैं जिसकी मौत जहां लिखी होती है मौत उसे वहीं बुला लेती है। कुछ ऐसा ही खीरी थाना क्षेत्र के हादसे में मारे गए पांच लोगों के साथ हुआ। अपने घायल भाई को मदद देने के लिए पहुंचे सुनीत को ठंड से निजात दिलाने के लिए गांव के लोगों ने सड़क पर अलाव की व्यवस्था की। इसी बीच गांव के अन्य लोग भी आकर आग तापने लगे। उन्हें नहीं पता था कि मौत इसी रास्ते से उनकी तरफ आ रही है। देर रात एक तेज रफ्तार टैंकर ने सुनीत सहित अलाव ताप रहे सात लोगों को रौंद दिया। जिसमें चार की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीन गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें दो महिलाओं को गंभीर हालत के चलते लखनऊ रेफर कर दिया गया जहां एक महिला ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य दो घायलों की हालत भी नाजुक बनी हुई है।

01-3_resized
    जानकारी के अनुसार, खीरी थाना क्षेत्र के महराजनगर के पास उनकी बाइक खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में टकरा गई जिससे दोनों घायल हो गए। उन्होंने मदद के लिए 108 व 100 को फोन किया जब कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उन्होंने अपने रिश्तेदार सुनीत को फोन कर पूरी जानकारी दी। करीब घंटा भर बाद सुनीत (27) अपने भाई मानू पुत्रगण दिनेश के साथ महराजनगर आया। पवन और विवेक को चोटिल देख उसने बाइक पर सवार कर दोनों को मानू के साथ घर भेज दिया। जल्द वापस लौट आने की बात कहकर खुद वहीं रुक गया। भीषण ठंड में देर रात तेज रफ्तार से आने के चलते सुनीत को काफी ठंड लग गई थी और वह कांप रहा था। उसे ठंड से निजात दिलाने के लिए गांव के ही मोती लाल ने सड़क किनारे आग जला दी। सुनीत के साथ कई और लोग भी वहां खड़े होकर आग तापने लगे। इसी बीच लखीमपुर से धौरहरा रोड पर एक शीरे का टैंकर सं. यूपी 53 बी-6695 जा रहा था। करीब आने पर टैंकर अनियंत्रित हो गया और वह आग ताप रहे लोगों पर मौत बनकर दौड़ पड़ा। टैंकर ने राधेश्याम (40) पुत्र नरपत, प्रहलाद (4०) पुत्र टांऊ, संजय (30) पुत्र बांके लाल, पूजा (14) पुत्री मोती लाल, कोकिला 38 पत्नी राधेश्याम, मोती लाल व गुड्डी निवासी महराजनगर को रौंद दिया। हादसे में राधेश्याम, प्रहलाद, संजय व पूजा की मौके पर मौत हो गई। वहीं कोकिला, मोती लाल व गुड्डी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही अधिकारियों ने आदेश जारी कर 108 एम्बुलेंस को मौके पर बुलाया। इसके बाद घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। वहां से कोकिला व गुड्डी को गंभीर हालत के चलते लखनऊ रेफर कर दिया। वहां कोकिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने सभी शवों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.