Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जानिए विदेशों में ‘लाल सिंह चड्ढा’ को खूब क्यों पसंद किया जा रहा है

आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ को भारत की जनता ने नकार दिया है। यही कारण है कि फिल्म 13 दिनों में भी 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में नाकामयाब रही। हालांकि, विदेशों में ‘लाल सिंह चड्ढा’ को खूब पसंद किया जा रहा है। शायद इसलिए आमिर खान की फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रही। सिनेमाघरों में रिलीज होने के एक हफ्ते बाद ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 7.5 मिलियन डॉलर (59 करोड़ रुपये) की कमाई कर डाली है। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाया है।

इतना ही नहीं इस साल की हिट मूवीज में शुमार रहीं गंगूबाई काठियावाणी, भूल भुलैया 2 और द कश्मीर फाइल्स को पछाड़ा है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर की फिल्म चाहे घरेलू बॉक्स ऑफिस पर न चली हो मगर इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। लाल सिंह चड्ढा इंटरनेशनल मार्केट में 2022 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म बन गई है। लाल सिंह चड्ढा ने रिलीज के एक हफ्ते में दूसरे देशों में 59 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस कलेक्शन के साथ लाल सिंह चड्ढा ने इंटरनेशनल मार्केट में गंगूबाई काठियावाणी ($7.47 मिलियन), भूल भुलैया  2 ($5.88 मिलियन), द कश्मीर फाइल्स ($5.7 मिलियन) से ज्यादा कमाई कर ली है। इन तीनों ही फिल्में ने इंडिया में शानदार कमाई की और हिट रहीं. तेलुगू हिट मूवी आरआरआर ने इंटरनेशनल मार्केट में $20 मिलियन का कलेक्शन किया था।