Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जानिए कौन सा समय शुभ रहेगा राखी बांधना

राखी का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इस साल रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर लोगों के बीच काफी कंफ्यूजन देखी गई। रक्षाबंधन का त्योहार पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। ऐसे में इस साल पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 37 मिनट से शुरू हुई और आज यानी 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 6 मिनट पर खत्म हुई है। भद्रा काल के चलते बहुत से लोगों ने 11 अगस्त को राखी का त्योहार नहीं मनाया।

हालांकि कई पंडितों का कहना है कि इस रक्षा बंधन के मौके पर भद्रा पाताल लोक में है जिसके चलते पृथ्वी पर इसका कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा। पंडितों ने यह भी बताया कि भद्रा जब पाताल लोक में होती है तो इस समय राखी बांधना काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में बहुत से लोगों ने 12 अगस्त को ही सुबह राखी का त्योहार मनाया। क्योंकि 12 अगस्त को राखी का शुभ मुहू्र्त काफी कम समय के लिए था तो ऐसे बहुत से लोग होंगे जिनका यह शुभ मुहूर्त मिस हो गया होगा। अगर आपके साथ ही कुछ ऐसा ही हुआ है तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। आइए जानते हैं रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त निकलने के बाद आप कब बांध सकते हैं राखी। पंडित मनोज त्रिपाठी ने बताया कि अगर आप शुभ मुहूर्त पर राखी नहीं बांध पाए हैं तो आप उसके बाद भी भाई को रक्षासूत्र बांध सकते हैं। आप किसी भी शुभ मुहूर्त पर राखी बांध सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि राहुकाल में कभी भी राखी नहीं बांधनी चाहिए।