Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मरने से पहले रावण ने लक्ष्मण से कही थी ये बातें, रखेंगे ध्यान तो नहीं आएगा संकट

अगर आज हम रावण की बात करें तो यह सबसे बड़ा राक्षस माना जाता है लेकिन वह ही सबसे बाद पंडित था और उसको बहुत ज्यादा गुरु ज्ञान था. जी हाँ, रावण महाज्ञानी होने के कारण मरते समय लक्ष्मण को कुछ जरूरी बातें बता गया था.

जी हाँ, उसके अनुसार अगर उन बातों पर अमल किया जाए तो कोई कभी भी असफलता प्राप्त नहीं कर पाएगा. आइए जानते हैं उन बातों के बारे में.

जी दरअसल रावण ने मरते समय लक्ष्मण से कहा कि, ”कभी भी शुभ काम करने में देरी नहीं करनी चाहिए उसे तुरंत प्रभाव से कर लेना चाहिए.”

वहीं रावण ने यह भी कहा था कि, ”श्री राम के चरणों में आने में उसने देरी कर दी, कभी भी अपने दुश्मन को कमजोर नहीं समझना चाहिए और जैसे उसने राम और हनुमान को बहुत ही तुच्छ समझा था.” रावण यह भी बताया कि ”अपने राज किसी को नहीं बताना चाहिए विभीषण को राज बताया जिस कारण उनको मृत्यु का सामना करना पड़ा था.”

रावण ने बताया कि ”अपने साथ में काम करने वाले और भाई से कभी दुश्मनी नहीं करनी चाहिए इससे आपको बहुत बड़ा नुकसान होता है.” इसी के साथ रावण ने यह भी बताया कि ”हमेशा खुद को विजेता मानने की गलती नहीं करनी चाहिए क्योकि जरूरी नहीं कि हर बारी आपकी जीत पक्की हो.”