Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जानें, कैसा रहेगा आने वाले दिनों में विभिन्न राज्यों के मौसम का हाल

मॉनसून के दूसरे फेज में ज्यादातर राज्यों में तेज बरसात हो रही है। मौसम विभाग ने यूपी, बिहार समेत कई राज्यों के लिए आने वाले दिनों में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, अगले पांच दिनों तक असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश के आसार हैं। जानें, कैसा रहेगा आने वाले दिनों में विभिन्न राज्यों के मौसम का हाल, मध्य प्रदेश में बीते कई घंटों से आफत की बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बरसात के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि कल का दबाव उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश से पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ गया है। मौसम विभाग मंगलवार दोपहर को कई राज्यों में होने वाली बारिश को लेकर जानकारी साझा की है।  के अनुसार, साउथ वेस्ट मध्य प्रदेश और साउथ गुजरात में 23 अगस्त को गरज के साथ भारी बारिश होने वाली है। 23 और 24 अगस्त को साउथ वेस्ट राजस्थान में भारी बरसात होगी। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ में 26 और 27 अगस्त को तेज बरसात के आसार हैं। उत्तरी गुजरात और दक्षिणी राजस्थान के इलाकों में 23 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं।