Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जानिए कितने साल के बच्चों को हो सकता है आंखों का कैंसर

कैंसर कई प्रकार का होता है जिसमें से आंखों का कैंसर भी एक मुख्य समस्या है. आंखों का कैंसर तेजी से बढ़ रहा एक गंभीर रोग है, जिसे लोग जागरुकता की कमी व कुछ अन्य कारणों से अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। 

आपको बता दे बच्चोंी में आंख का कैंसर रेटिनोब्लासटोमा बीमारी के नाम से हो सकता है। आंखों का कैंसर आंख में असामान्य कोशिकाओं की वृद्धि के कारण होता है। आंखों का कैंसर दस हजार बच्चों में से किसी एक को होता है अगर चिकित्सकों की माने तो ये लगभग 5 साल की आयु तक होने का खतरा होता है .

इस बीमारी कि जागरुकता को लेकर केजीएमयू में मनाया जा रहा है रेटीनोब्लास्टोमा जागरूकता सप्ताह रेटिनो ब्लास्टोमा सप्ताह का आयोजन 13 मई से 20 मई किया जा रहा है । इसमें बच्चो के आंखों की जाँच और आंखों का कैंसर के लिया लोगो को जागरूक किया जायेगा .

बच्चों में आंखों के कैंसर के प्रमुख लक्षण

  • आंख की पुतली का सफेद हो जाना (ल्यूकोकोरिया)
  • आंखों से तिरछा देखना (भेंगापन)
  • मोतियाबिंद के कारण आंखों में दर्द होना (बहुत कम मामलों में)
  • आंखों की दोनों पुतलियों के रंग में अंतर होना