Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नमक के ये किचन हैक्स के बारे में नहीं जानते होंगे आप….

क्‍या आपने कभी सोचा है कि नमक का इस्‍तेमाल सिर्फ खाने में ही नहीं बल्कि कई और चीजों के लिए भी किया जाता है।

तो आइए जानें नमक का हम अपनी और किन-किन समस्‍याओं के समाधान के लिए इस्‍तेमाल कर सकते है। तो आइये जानते इसके जुड़े किचन हैक्स के बारे में….

हाथों से आ रही बदबू को दूर करने के लिए

हाथों से आ रही बदबू से परेशान है और हाथों से प्याज और लहसुन की गंध नहीं जा रहा तो आप नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सिरका और नमक को मिला लें और इस मिश्रण को अपने हाथों पर रब करें। इससे हाथ की बदबू चली जाएगी। 

सिंक को साफ करने के लिए

अगर सिंक से जिद्दी दाग निकल नहीं रहे हैं तो ऐसे में इसे साफ करने के लिए थोड़े गर्म पानी में नमक मिलाएं और इस पानी को सिंक में डालें। इससे सिंक पर लगे तेल आदि के दाग साफ हो जाएंगे।

फलों को लंबे समय तक ताजा रखने

क्‍या आपको पता है कि नमक फलों को सड़ने से बचा सकता है। जी हां, नमक फलों को सड़ने से बचाता है। फलों को छिलकर रखने पर से काले पड़ने लगते हैं, ऐसे में इन फलों के ऊपर अगर थोड़ा सा नमक छिड़ककर रखा जाए तो फल जल्‍दी खराब नहीं होंगे और काले भी नहीं पड़ेंगे।

 कपड़ों से दाग हटाने के लिए

अगर आपके कपड़े में दाग लग गया है तो आप नमक से आसानी से दाग हटा सकती हैं। इसके लिए अपनी ड्रेस को एक घंटे के लिए नमक के पानी में भिगोकर रखें। इसके अलावा, यह कपड़ों के फीके के रंग को भी फिर से ब्राइट करता है।