Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

केजरीवाल देंगे पानी परीक्षा, हर वार्ड से सैंपल लेकर कराएंगे जांच

 

 

नई दिल्ली । दिल्ली की केजरीवाल सरकार राज्य के हर वार्ड से पानी का सैंपल लेकर जांच कराएगी। केंद्र सरकार की जारी पानी की गुणवत्ता रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को यह जानकारी दी।

केजरीवाल ने कहा, “अगले कुछ दिनों में हम मीडिया के सामने दिल्ली के हर म्युनिसिपल वार्ड से 05 रैंडम सैंपल उठाएंगे। इस दौरान रामविलास पासवानजी साथ आएं। करीब 1500-2000 सैंपल उठाएंगे, जांच कराएंगे और सबको बताएंगे।”

केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार पानी पर राजनीति न करे। उन्होंने (केंद्र सरकार) सैंपल कहां से लिये मुझे नहीं पता, लेकिन हम बताएंगे कि सैंपल कहां से लिये और उसकी जांच कराकर डाटा पेश करेंगे।
केजरीवाल के इस बयान पर केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि इस विषय पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। मैं दो-तीन वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति कर रहा हूं और दिल्ली सरकार को भी दो-तीन अधिकारियों की नियुक्ति करनी चाहिए जो जांच करेंगे और पानी के नमूने का परीक्षण होगा, फिर हम जनता के बीच रिपोर्ट रखेंगे।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री पासवान ने शनिवार को दिल्ली समेत देशभर में 21 राज्यों से लिये गए पीने के पानी के नमूने की बहुप्रतीक्षित जांच रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट में दिल्ली 21 स्थान पर है। रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली की हवा ही नहीं पानी भी बदतर है। राम विलास ने कहा कि दो समस्या सबसे बड़ी है एक पीने का पानी और प्रदूषण। हमारा मकसद किसी सरकार को दोष देना नहीं है और न राजनीति करना है। जब तक हमारे पास मंत्रालय है तब तक लोगों को स्वच्छ पानी पीने की व्यवस्था हो जाए। जो भी राज्य सरकार हमसे मदद चाहती है वो हमसे ले सकती है।