Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

केजरीवाल ने मुफ्त सेप्टिक टैंक सफाई योजना की घोषणा की

 

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक योजना की घोषणा की है। इसके तहत अनधिकृत कॉलोनियों के लोग अपने सेप्टिक टैंक को मुफ्त में साफ करवा सकेंगे।

केजरीवाल ने कहा कि सरकार अनधिकृत कॉलोनियों में सेप्टिक टैंकों की सफाई के लिए एक एजेंसी को नियुक्त करेगी और एक महीने के भीतर निविदा मंगाई जाएगी। डीजेबी के ट्रक इन सेप्टिक टैंकों से कीचड़ इकट्ठा करेंगे और इसे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तक ले जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी व्यक्ति विभागीय फोन नंबर पर कॉल करके सेप्टिक टैंक को साफ करने के लिए अनुरोध कर सकता है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में करीब 1,700 अनधिकृत कॉलोनियां हैं और लगभग 430 में सीवर लाइनें हैं। शेष कॉलोनियों में लोगों के पास सेप्टिक टैंक हैं, जिन्हें वे निजी तौर पर किराए पर साफ कराते हैं। पूर्व में कई बार लोग इन सेप्टिक टैंकों की सफाई के दौरान सफाईकर्मी को जान जा चुकी है। केजरीवाल सरकार के इस घोषणा के बाद दिल्ली को स्वच्छ बनाने और सीवर से होने वाली मौतों को खत्म करने का एक बड़ा कदम है।